10वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम एक ऐसी लोन के बारे में बात करने वाले हैं जो कि आसानी से प्रोवाइड नही होता है अगर लोन लेने वाले को सही जानकारी नही है तो वह इस लोन को ले भी नही पाता है वैसे तो काफी सारे लोन होते है जैसे कि – गोल्ड लोन, होम लोन, और बिजनेस लोन होता है जो कि आसानी से मिल जाते हैं लेकिन मार्कशीट लोन एक ऐसा लोन है जो कि आसानी से नहीं मिलता है और जानकारी ना होने पर हमें ले भी नहीं पाते हैं दोस्तों यदि आप इस लेख को अंत तक पढ़ेंगे तो आपको यह जरूर समझ में आ जाएगा की 10 वी की मार्कशीट से लोन कैसे लें और आप अपना छोटा-मोटा स्टार्टअप कैसे करें।

दसवीं की मार्कशीट पर लोन कैसे लें : 10th Pass Marksheet Loan in Hindi

दोस्तों , मार्कशीट पर लोन मिलता है यह बहुत से लोग जानते होंगे लेकिन दसवीं पास करने के बाद मार्कशीट पर लोन मिलता है यह बहुत कम लोग जानते हैं इसलिए आगे इस आर्टिकल में हम 10वीं की मार्कशीट पर लोन कैसे लें इस बारे में विस्तार से जानेंगे। ( 10th Mark sheet loan In Hindi )

दोस्तों यदि आप छोटा-मोटा उद्योग ( Buisness ) शुरू करना चाहते हैं या किसी उद्योग को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हो और इसके लिए आपके पास कोई पूंजी नहीं है तो आपको दसवीं पास की मार्कशीट पर लोन मिल सकता है लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखना होगा कि यह लोन आसानी से नहीं मिलता इस लोन के लिए आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है बैंकों के अनुसार कई सारे दस्तावेज कलेक्ट करने पड़ सकते हैं गारंटर की भी आवश्यकता पड़ सकती है आप शायद जानते भी होंगे अधिकतर बैंक एवं फाइनेंस कंपनियां प्रॉपर्टी या गहनों पर ही लोन प्रदान करती लेकिन यदि यह आपके पास नहीं है तो आपको लोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यदि आप दसवीं कक्षा पास है और आपके पास दसवीं की मार्कशीट है तो आपको आपकी योग्यता के आधार पर लोन मिल सकता है हमारे देश में कई सारे बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों मार्कशीट लोन ( Marksheet Loan ) प्रदान करती है।

तो दोस्तों आइए जानते कौन-कौन से बैंक एवं फाइनेंस कंपनियां दसवीं पास की मार्कशीट पर लोन देती है।

मार्कशीट लोन देने वाले लोकप्रिय बैंक एवं फाइनेंस सर्विसेज : Marksheet Loan Provider Bank & Finance Campanies

• Aditya Finance Group – Marksheet loan ( आदित्य फाइनेंस ग्रुप – मार्कशीट लोन)

• एस SBI Marksheet Loans – (सबीआई मार्कशीट लोन )

• PNB Marksheet Loans – (पीएनबी मार्कशीट लोन )

• Reliance Marksheet Loans – (रिलायंस मार्कशीट लोन )

• Bajaj Finance Marksheet Loans – (बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन)

• Muthoot Finance Marksheet Loans-( मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन )

• HDFC Bank Loans – (एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन)

• Canara Bank Marksheet Loans- ( केनरा बैंक मार्कशीट लोन )

• Union Bank Marksheet Loans (यूनियन बैंक मार्कशीट लोन )

• United Bank Marksheet Loans – (यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन)

• Dena Bank Marksheet Loans – (देना बैंक मार्कशीट लोन)

• UCO Bank Marksheet Loans-( यूको बैंक मार्कशीट लोन)

• Bank of Baroda Marksheet Loans -( बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन)

•ICICI Bank Marksheet Loans – (आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन )

• Mahindra Finance Marksheet Loans – (महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन)

दोस्तों हमारे देश में लगभग सभी बैंक मार्कशीट लोन देते हैं उपरोक्त सूची के अलावा कई सरकारी प्राइवेट बैंक एवं फाइनेंस कंपनियां मार्कशीट लोन(Marksheet Loans) देते हैं सभी सरकारी प्राइवेट बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों की लोन प्रोसेस अलग-अलग होती है।

इस बात को ध्यान में रखें :

दोस्तो यदि आप बैंकों की प्रोसेस या फाइनेंस कंपनियों की प्रोसेस फॉलो करते हैं तो आपको जल्द लोन मिल सकता है सरकारी बैंकों की तुलना में प्राइवेट बैंक एवं फाइनेंस कंपनियां जल्द लोन दे देती है लेकिन फाइनेंस कंपनियों के ब्याज दर (intrest rate) बैंकों से अधिक होती है इसके चलते आपको आगे लोन चुकाने में दिक्कत हो सकती है इसलिए आपको किसी भी जगह से लोन लेने से पहले उनके बारे में नियम शर्ते ब्याज दरों एवं अतिरिक्त शुल्क ओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

अपने नजदीकी सभी बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दरों एवं अतिरिक्त खर्चों की तुलना करें जो बैंक एवं फाइनेंस कंपनी आपको कम ब्याज दरों एवं कम खर्चे में लोन देती है उस से लोन ले ताकि आपको आगे लोन चुकाने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

दसवीं की मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज : Required Documents for 10th Marksheet Loans

  1. पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट कॉपी) आधार कार्ड,मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस।
  2. पत्ता प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड, टेलीफोन, इलेक्ट्रिक बिल, पासपोर्ट कॉपी, ट्रेड लाइसेंस, टैक्स सर्टिफिकेट
  3. बैंक स्टेटमेंट ,नवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण, 6 महीने की बैंक पासबुक।

यह सभी दस्तावेजों के अलावा दस्तावेजों की अधिक जानकारी आपको उस जगह से मिल सकती है जय जगह से आप लोन लेना चाहते हैं क्योंकि सभी बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों के नियम और शर्तें अलग होती है इसलिए आपसे बोल एक्स्ट्रा दस्तावेजों की मांग कर सकते है।

Leave a Comment