नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे New Business Ideas in Hindi 2022 के बारे में अगर आप भी दुसरो के नीचे काम कर के परेशान हो चुके हो और खुद का Small business Startup Ideas सोच रहे हो तो आज की यह पोस्ट आप सभी के लिए ही खास होने वाली है इस लेख के माध्यम से जानेंगे business क्या है और इसकी शुरूआत कैसे करे Or २०२२ में कौन सा बिज़नेस करना चाहिए !
1.Printing
इस कार्य में प्रिंटिंग से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं,जिसके अंतर्गत प्रिंटिंग में होने वाले कई वस्तु होती है जैसे कि फ्लेक्स (बैनर ) ,टी शर्ट, पेपर प्रिंटिंग,शादी कार्ड प्रिंटिंग जैसे कार्य होते हैं .. एस प्रिंटिंग के क्षेत्र में व्यवसायिक संभावनाएं अधिक होती है और यह 12 महीनों चलने वाला व्यापार है जिसे कम पूंजी पर भी प्रारंभ किया जा सकता है!
2.Stick making business
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस:- यह बिजनेस लघु उद्योग के अंतर्गत आता है जिसे कम लागत पर चालू किया जा सकता है, इनमें उपयोग होने वाला कच्चा माल कम कीमत पर प्राप्त हो जाता है इस बिजनेस का स्टार्टअप बहुत कम समय पर प्रारंभ किया जा सकता है और यह भी 12 माह तक चलने वाला बिजनेस है ,जिस पर कभी-कभी मंदी के दौर से गुजरना होता है और यह अधिक पूंजी प्रदान करने वाले व्यवसाय है ! इसे शुरू करने की विधि यह है आपको एक मशीन लेना होता है और कच्चा माल और कुछ दिनों का शिक्षण प्रशिक्षण या ट्रेनिंग लेनी होती है जिसे आप इसे ऑपरेट करने में मदद हो और उसकी मदद से आप अपना व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं
3.Skating learning class
आप एक छोटी सी जगह पर यह कार्य कर सकते हैं और इसमें भी कम लागत पर चालू किया जा सकता है और यह एक स्पोर्ट्स गतिविधि के अंतर्गत आता है परंतु यह आपके लिए एक व्यापार से संबंधित कार्य बन सकता है जिसस जिससे आप हर माह अधिक मुझे Earn कर सकते हैं और इससे संबंधित भी अधिक कार्य कर सकते हैं या क्लासेस ले सकते हैं जिससेआपकी पूंजी पर अधिक प्रभाव पड़े !
4.Courier service
व्यवसायिक क्षेत्र में सबसे अधिक उपयोग कोरियर सर्विस है,और यह भी एक व्यापार से संबंधित है ,जिसे कम कीमत पर भी प्रारंभ किया जा सकता है और यह भी ना रुकने वाला बिजनेस है जो 12 माह तक चलने वाला बिजनेस है इसमें व्यापार संबंधित सभी वस्तुओं का आदान प्रदान किया जाता है या कहें कि एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है जिसे कोरियर सर्विस कहते हैं और यह एक बिजनेस का बहुत बड़ा स्त्रोत है जिससे कहीं से भी प्रारंभ किया जा सकता है,और इसमें पूंजी में भी अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस है!
5.Stationary business
इस बिजनेस को किसी स्कूल या कॉलेज के नजदीक किया जा सकता है, जिससे स्टेशनरी का बिजनेस चलाने में आसानी हो,ताकि आपकी सेल्स बढ़ाने में अधिक मदद हो जिससे यह व्यापार आपको अधिक लाभ प्रदान करने में मदत हो और इसे भी कम कीमत पर प्रारंभ किया जा सकता है और अच्छा व्यापारी बना जा सकता है
6.Tution Online classes
ऑनलाइन क्लासेस आज के समय में कोरोना जैसी महामारी के समय में ऑनलाइन क्लासेस चलाना हुआ आवश्यक जिसके चलते शिक्षा में विद्यार्थियों तक शिक्षा पहुंचाना ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से हुआ आसान और शिक्षा संबंधित सभी कार्य इस ऑनलाइन के माध्यम से किया जाने लगा और इसकी उपयोगिता भी आज के समय में बहुत अधिक हो चुकी है और यह ऑनलाइन क्लास आय ‘income’ का बहुत बड़ा एक स्त्रोत बन चुका है और यह कार्य वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत भी आता है और यह बहुत बेहतर कार्य है!
7.Paicking work business
आज के समय में बड़े पैमाने में किए जाने वाले इंडस्ट्रीज एवं ट्रांसपोर्टेशन कार्य मैं पैकिंग वर्क सबसे महत्वपूर्ण वर्क है जिससे वस्तु के आयात एवं निर्यात करने में नुकसान एवं टूट-फट होने से बचाओ किए जा सके हैं और यह व्यापार आपके लिए कम कीमत पर या लागत पर शुरू करने वाला एक अच्छा व्यापार बन सकता है एवं इस कार्य की आवश्यकता मार्केट में बहुत अधिक हैं और यह व्यापार का एक माध्यम बन चुका है एवं इसकी जरूरत हर कार्य में होती है एवं अंततः यह व्यापार आपको सफल एवं कामयाब बना देगा !
8.Contactor work
इस कार्य को करने में आपको या ठेकेदार contractor के पास कई वस्तुओं का होना आवश्यक है,जिससे आपको कार्य करने में सहायक हो और यह कम लागत में भी किए जाने वाला बिजनेस है, ना खत्म होने वाला व्यापार है इस काम से आपको सफल एवं कामयाबी हंड्रेड परसेंट मिलती है इस काम में जोखिम की संभावना कम होती है और आप एक छोटी सी जगह,घर या ऑफिस से भी यह काम कर सकते हैं और अपने कांटेक्ट से कांट्रेक्टर का काम प्राप्त कर सकते हैं इस काम में दिन प्रतिदिन आपको नए कांटेक्ट ढूंढने होते हैं जिससे आपके काम में रुकावट ना हो और अच्छी पूंजी भी प्राप्त कर सकें और इस कार्य में आपको आवश्यक जानकारियों का ध्यान रखना होता है जिससे आपको कार्य करने में कठिनाइयां ना जाए!
9.Salon work businesses
दुनिया का एकमात्र बिजनेस सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस salon business है, जो दुनिया के कोने – कोने में है और इस बिजनेस में आपको शुरू करने के लिए आपके सलून शॉप में कुछ सामग्रियों का होना जरूरी होता है जिससे आपका सलून प्रारंभ हो जाए और आप कस्टमर को सर्विस प्रोवाइड करने लगे और सबसे इंपोर्टेंट जो की आपका सलून फ्रंट रोड में होना चाहिए
10.Disposal business
आज के समय में हर जगह रेस्टोरेंट्स,होटल्स ,चौपाटी और खाने पीने से संबंधित सभी जगह पर सबसे अधिक उपयोग होने वाली वस्तु डिस्पोजल है जिससे व्यक्ति खाने-पीने का समान लाया ले जा सके जिससे दुकानदार का समय और पैसे की बचत होती है और काम करने में आसानी होती है,इसका बिजनेस करने वाले सबसे अधिक सफल है और यह निरंतर चलने वाला व्यवसाय है,और यह बिजनेस कम कीमतों पर भी प्रारंभ किया जा सकता है,और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है,आज के समय में डिस्पोजल,जैसी चीजों की मांग हर बिजनेस में सबसे अधिक है और इस बिजनेस में ना ही कोई जोखिम और ना ही कोई नुकसान है और इस बिजनेस को प्रत्येक व्यक्ति कर सकते हैं !
11.Wegitable business
सबसे कम कीमतों पर शुरू करने वाला बिजनेस वेजिटेबल्स यानी सब्जी का है यह बिजनेस सड़क किनारे या चौराहे,मार्केट इन जगहों पर आसान तरीकों से किया जा सकता है और दिन का अच्छा पैसा कमाया जा सकता है और यह बिजनेस हर नागरिक कम पूंजी पर कर सकता है, और इस बिजनेस में जोखिम की संभावना बहुत कम होती है और इसे हर व्यक्ति आसानी से कर सकता है बिजनेस प्रारंभ करने से पहले दुकानदार या बिजनेस को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि हिसाब किताब जोड़ना घटाना इतना उस व्यक्ति को आना चाहिए जिससे वह अपना बिजनेस सही ढंग से कर सके और ना कोई नुकसान या घाटा सह सके!
12.Fruits business
छोटे स्तर में किए जाने वाला व्यवसाय एक फ्रूट्स बिजनेस का भी है,जो हर जगह देखने को मिलता है यह बिजनेस भी कम कीमत पर भी सही ढंग से किया जा सकता है,यह बिजनेस को आसान तरीकों से किया जा सकता है,इसे मार्केट या जूस सेंटर के बाजू या एक छोटी से दुकान पर भी कर सकते हैं इन जगहों पर यह व्यवसाय करने पर बहुत प्रभाव देखने को मिलता है जिससे यह बिजनेस करने में आसानी होती है और तेजी से चलने लगता है और यह भी निरंतर चलने वाला बिजनेस है ना कभी बंद होने वाला !
13. Juice business
law investment businesses ‘ सबसे बेहतर और कम लागत का बिजनेस है,यह बिजनेस एक छोटी दुकान से शुरू कर सकते हैं,यह बिजनेस की डिमांड बहुत है आज के हमारे जीवन में हेल्थ,वेल्थ और ब्यूटी से रिलेटेड जूस की डिमांड बहुत है, और यह बिजनेस आप छोटे लेवल से बड़े लेवल तक कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस की डिमांड मार्केट में बहुत है और यह बिजनेस आपके लिए अच्छी आय का स्त्रोत बन सकता है,और अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस बन सकता है यह बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है !
14.Ice cream business
आइसक्रीम बिजनेस यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम इन्वेस्टमेंट में है अधिक मुनाफा है इसे भी छोटे स्तर से बड़े स्तर तक किया जा सकता है और इस बिजनेस में भी कम लागत आती है, जिससे यह बिजनेस शुरू करने में आसानी जाती हैं और कम समय में यह बिजनेस प्रारंभ हो जाता है और यह बिजनेस भी एरिया में कर सकते हैं यह बिजनेस आपके लिए सफल एवं कामयाब बिजनेस होगा !
15.Golgappe making business
पानी पुरी, इसे फुलकी कहते हैं ,इसे लोग बहुत पसंद करते हैं, यह खाने मे खट्टा, मीठा तीखा और स्वादिष्ट होता है इसे बनाने की फैक्ट्री लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, यह बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है आप इसमें रुचि रख सकते हैं, !
16.Potato chips making
कम लागत में अधिक मुनाफा वाला बिजनेस है ,जिसे जब चाहे start कर सकते हैं इस बिजनेस की खासियत यह है कि इससे लोग खाना बहुत पसंद करते हैं ,इस बिजनेस को 10*10 के कमरे से प्रारंभ कर सकते है और इसकी हर जगह डिमांड है यह एक कंपनी को create करने में बहुत फायदेमंद बिजनेस बन सकता है अनुभव अनुसार या बिजनेस नए व्यापारियों के लिए फायदेमंद हो सकता है इस बिजनेस को सोच समझकर प्रारंभ करें यह आपके लिए बहुत बेहतर बिजनेस साबित हो सकता है!
17.Cake making business
यह बिजनेस नाम और काम दोनों से है इस बिजनेस को करने के लिए आपको कुछ सोचने समझने की जरूरत नहीं है आप इस बिजनेस के रास्ते पर बिना किसी के कहने पर चल सकते हैं और सफल हो सकते हैं यह एक ऐसा product है जिसे लोग पता करके ढूंढते हुए आते हैं और इसे खरीदते हैं यह एक ऐसी चीज है जिसे प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के लिए Best memories के लिए celebrate करता है और इस चीज को Events , program करने में celebration के टाइम ही लाया जाता है और यह बहुत Demanded products है और इस प्रोडक्ट के बिजनेस को को शुरू करने के लिए आपके लिए Best option हो सकता है, यह बिजनेस आपके लिए लाखों कमाई करने वाला बिजनेस बन सकता है आप इसे कहीं से भी शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस बेहतर साबित हो सकता है!
18.Tea business
बिजनेस करने वालों के लिए सबसे उत्तम बिजनेस Tea या चाय का बिजनेस है और इस बिजनेस को बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस में आपको कुछ ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है यह आप कहीं से भी छोटे या बड़े स्तर से कर सकते हैं यह एक डेली नीड बिजनेस है यह बिजनेस आपको 12 महीना पैसे देने वाला बिजनेस है और यह लगातार बिजनेस में incom बढ़ाता रहता है!
19.Milk business
Daily need के अंतर्गत आने वाला बिजनेस मिल्क बिजनेस भी है जिसे मॉर्निंग टाइम ब्रेकफास्ट, tea (चाय) के लिए daily लिया जाता है और इस बिजनेस को करने करने के लिए इंटरेस्ट या रुचि रख सकते हैं क्योंकि यह Daily इनकम वाला बिजनेस है इस बिजनेस को भी कम लागत की श्रेणी में रख सकते हैं और इसे मध्यम वर्ग के लोग भी आसानी से कर सकते हैं !
20.Rubur making business
कोई भी बिजनेस कठिन नहीं होता बस कुछ जानकारियों का रखना आवश्यक होता है जैसे इस रबड़ मेकिंग के बिजनेस में भी कुछ जानकारियों का रखना आवश्यक है रबर मेकिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको यह ध्यान देना होता है कि रबर का रो मटेरियल और मशीनरी एवं यह कहां से प्राप्त करें इन्हीं सब जानकारियों को ध्यान में रखते हुए बिजनेस को start करना होता है जिससे यह रबड़ मैं मेकिंग बिजनेस को करने में आसानी प्राप्त हुआ हो और क्रिया अनुसार प्रारंभ कर सकें !
21.Photogrphy
बिजनेस के क्षेत्र में सबसे Best बिजनेस फोटोग्राफी बिजनेस है,यह बिजनेस छोटे स्तर से शुरू होकर बड़े स्तर में हो जाता है इसके लिए आप को छोटी दुकान और एक कैमरे और कुछ सामग्रियों की मदद से शुरू करना होता हैं यह बिजनेस भी लगातार निरंतर क्रियान्वित वाला बिजनेस है, जिसे आप शुरू करके लाभान्वित रहेंगे और निरंतर काम करते रहेंगे और यह आपके लिए बेहतर बिजनेस हो सकता है!
22.Gaming business
किड्स और बड़े लोगों के बीच में सबसे अधिक क्रियान्वित वाला एक टूल है,जिसे आप शुरू करके आप खुद के लिए एक नया बिजनेस Create कर सकते हैं,और इसे बहुत अधिक पसंद किए जाने वाला खेल है, जिसे बच्चे बड़े आदि खेलना पसंद करते हैं और इसे आप शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं और यह बिजनेस करने का बहुत अच्छा माध्यम है और यह रोजगार के अंतर्गत भी है, जिससे बेरोजगारी भी कम होगी और यह बिजनेस आपके के लिए बहुत अच्छा हो सकता है!
23.Pen making business
लघु उद्योग के अंतर्गत आने वाला यह बिजनेस है, जिसे नीचे स्तर से बड़े स्तर तक कर सकते हैं और इसे कम लागत से शुरू किया जा सकता है इसे एक छोटी जगह से किया जा सकता है इस बिजनेस को करने के लिए के लिए कुछ जानकारियों का रखना आवश्यक होता है ताकि आप सही ढंग से यह कार्य कर सकते हैं और आपको यह कार्य करने में आसानी हो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है!
24.Dry fruite business
दैनिक जीवन में लोग स्वयं की हेल्थ को लेकर बहुत सक्रिय ‘active’ रहते हैं जिससे वह जीवन से संबंधित हेल्थ प्रोडक्ट को बहुत महत्व देते हैं और रोज की क्रियाकलाप में सेवन करते हैं, जिससे उनके हेल्थ वेल्थ ठीक रहे और यह बिजनेस भी इन्हीं सब से संबंधित है ‘ड्राई फ्रूट’ का बिजनेस अधिक चलन बिजनेस है जय बिजनेस शुरू से आज तक प्रॉफिट देने वाला बिजनेस है जिसे आप बहुत आसानी से कर सकते हैं एवं कामयाब बन सकते हैं और या बिजनेस आपके लिए बहुत बेहतर साबित हो सकता है !
25.Clay tea cup making business
+100 बिजनेस आइडिया के अंतर्गत यह बिजनेस बहुत Best बिजनेस है इस बिजनेस का उद्देश्य पैसा कमाना ही नहीं है , बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखना भी है, चाय, कॉफी, जूस ,वाटर की शॉप में प्लास्टिक कप, बॉटल्स use करके फेंक दिया जाता है ,जिससे एनवायरमेंट में प्रभाव पहुंचता है, और हानी होती है ,यह बिजनेस मिट्टी के कुल्हड़ बनाने और सेल करने का बिजनेस है इस बिजनेस में मिट्टी के कुल्हड़ बनाने की प्रोसेस प्रोसेस मशीनों द्वारा संभव है और इन मशीनों द्वारा मिट्टी के कुल्हड़ की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है और सेल्स जाती है और यह बहुत डिमांडेड प्रोडक्ट है और यह बिजनेस आपके लिए सर्वोत्तम बिजनेस हो सकता है!
26.Flower business
सुंदर फूलों का बिजनेस बहुत Demanded बिजनेस है और इस बिजनेस की शुरुआत किसान के खेत से होती है और यह दो पहलू का बिजनेस है जिसे खेती करके या सेल करके किया जाता है और यह बिजनेस बहुत different business है और इस बिजनेस के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी बहुत कम देखने को मिलती है जिससे यह बिजनेस आपके लिए सर्वोत्तम बिजनेस हो सकता है और इसकी मार्केट की मैथमेटिक्स भी difficult नहीं है और ,जिससे यह बिजनेस करना बिजनेसमैन के लिए बहुत आसान है!
27.Car & bike washing business
कार एंड बाइक वॉशिंग सर्विसिंग का वर्कशॉप ओपन कर best business कर सकते हैं,और यह बिजनेस vehicles के क्षेत्र में बहुत प्रचलित बिजनेस है, और इस बिजनेस में आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि इस बिजनेस को लोगों की जरूरत है मतलब की लोगों का आपकी ओर आना और कार्य कराना इस बिजनेस में आपको पानी, बिजली, मशीन और क्लीनर की आवश्यकता होती है, जिससे आपके बिजनेस में कार्य किया जा सके और यह बिजनेस आपके लिए बहुत उत्तम बिजनेस हो सकता है ,अगर आपको यह बिजनेस पसंद आता है तो इस बिजनेस को करने में रुचि डाल सकते हैं !
28.Car driving learning
कार ड्राइविंग लर्निंग का आइडिया सबसे बेहतर माना गया है, यह बिजनेस आईडिया बहुत बेस्ट आइडिया है,क्योंकि कम समय में अधिक पूंजी कमाने वाला बिजनेस है जिसे आप बतौर तौर से कर सकते हैं इस बिजनेस में बहुत स्कोप है, और पोटेंशियल भी और बिजनेस में प्रतिद्वंदी भी बहुत कम देखने को मिलते हैं ,यह बिजनेस आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है !
29.car & bike repairing work shope
यह बिजनेस ‘आइडिया ‘बहुत बड़ा बिजनेस आइडिया है,लेकिन छोटे स्तर से बड़े स्तर में कार्य करके आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और यह बिजनेस छोटे स्तर से बड़े स्तर तक पहुंचने में अधिक समय नहीं होता क्योंकि यह रेगुलर क्रिया के अंतर्गत है जिसकी जरूरत सड़क राहगीरों को बहुत अधिक है, और अनावश्यक जरूरत भी पड़ जाती है जिससे यह बिजनेस शुरू करने में और व्यापार बढ़ाने में अधिक समय व्यय नहीं होता है और बड़े स्तर में कार्य करने में आसानी होती है और यह बिजनेस vehicle संबंधित बिजनेस है जो लोगों की वाहनों की मेंटेनेंस हेतु अधिक आवश्यक है !
30.Hand watch repairing work shope
आज के दैनिक जीवन में भाग दौड़ के भरे जीवन में समय की कीमत हर कोई जानता है ,और समय से पाबंद रहता है जिससे उसे अपने पास समय बताने वाला यंत्र या हाथ घड़ी पहने पड़ता है,जिससे वह समय अनुसार समय देखता रहे और अपने कार्य में कार्यरत रहे,आज के समय में हैंड वॉच हर किसी के पास होती है, जिससे वह समय अनुसार कहीं पहुंचना या आना जाना समय अनुसार करता रहे, और इसी आवश्यकता अनुसार हैंड वॉच या घड़ी, हाथ घड़ी बनाई गई है, जिससे व्यक्ति अपने हाथों पर पहनकर उपयोग करता है और इन्हीं सब आवश्यकताओं को देखते हुए यह बिजनेस तैयार किया गया है इस बिजनेस में हैंड वॉच रिपेयरिंग का कार्य करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा कर सकते हैं,और इस बिजनेस में आवश्यकता अनुसार लगातार निरंतर कार्य आता है , और टेक्नोलॉजी के समय में हाई टेक्नोलॉजी की वॉच मार्केट में आ रही हैं ,जिससे यह बिजनेस वर्क, कार्य करने में अधिक इंटरेस्टेड है और आसान है !
31.Mobile repairing work Shope
वर्तमान समय में sell phone प्रत्येक व्यक्ति के पास होता है ,और यह सबकी आवश्यकता बन चुका है जिससे प्रत्येक व्यक्ति इस यंत्र का उपयोग करते हैं और स्वयं का या अन्य का समय बचाते है,जिससे यह sell phone प्रत्येक व्यक्तियों के लिए अधिक उपयोगी है और यही सब देखते हुए हैं प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकतानुसार यह बिजनेस आइडिया तैयार किया गया है, जिसे आप शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं ,स्वयं के लिए फायदेमंद बना सकते हैं यह बिजनेस आइडिया सरोकार स्वयं के लिए बेस्ट साबित कर सकते हैं !
32.Manihari shope
महिला आवश्यक वस्तु बिजनेस है जिसकी आवश्यकता प्रत्येक घर की महिलाएं को होती है,और यह जीवन में जरूरत होती है और यह बिजनेस कम बजट पर निर्भर है जिसे प्रत्येक छोटे व्यापारी शुरू कर सकते हैं ,और अपना व्यापार बड़े स्तर पर बढ़ा सकते हैं,और यह श्रृंगार से संबंधित सभी वस्तु का बिजनेस है जिसकी प्रत्येक स्त्री को आवश्यक होती है यह बिजनेस आपके लिए शुरू करना अच्छा हो सकता है !
33.Spa parlar
स्पा पार्लर, प्रेजेंट में सबसे अधिक प्रचलित बिजनेस है, जो रोज की मरा जिंदगी में काम के वर्क लोड से थके हारे व्यक्तियों को अधिक जरूरी है ,जिससे स्पा में मेंटालिटी रिलीफ लेकर उन्हें रिलैक्स feel होता है और वह अपने काम को आनंदमय पूर्ण करते हैं, और जिससे कार्य करने की मानसिक क्षमता बढ़ती है इसकी मानसिक तौर से कार्य करने वाले लोगों को अधिक जरूरत भी है, जिससे यह बिजनेस करना आपके के लिए बेहद आसान है !
34.Balding work shope
व्यवसायिक क्षेत्र में सबसे अधिक उपयोग होने वाला आयरन है,और इसकी जरूरत घर के कामों में उपयोग किया जाता है जैसे दरवाजे, खिड़की, जालिया और अन्य कार्यों में उपयोग किया जाता है ,इस बिजनेस भी डेली वर्क बहुत है ,जिससे यह बिजनेस लगातार चलने वाला बिजनेस है यह बिजनेस नीचे से ऊपर सीढ़ी चढ़ने वाला बिजनेस है यह आपके लिए बेस्ट बिजनेस हो सकता है !
35.Mommos mini stall business
आजकल स्ट्रीट फूड सबको खाना पसंद है,और इसे सभी लोग पसंद करते हैं और इन्हीं स्ट्रीट फूड में मोमोज भी है, जिसका आप छोटा सा बिजनेस कर सकते हैं ,जिसे कहीं पर भी छोटे टेबल से स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं, यह आपके लिए कम पूंजी में अधिक मुनाफा वाला बिजनेस बन सकता है और यह लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस है !
36.Breakfast business
‘ब्रेकफास्ट’ नाश्ता, सुबह का नाश्ता रोज सभी लोग करते है ,और यह Daily need item है इसमें आप खाने से रिलेटेड सर्व कर सकते हैं और इसका बिजनेस करना भी बहुत आसान है इस बिजनेस से आप दिन का अच्छा पैसा अर्निंग कर सकते हैं इस बिजनेस को आसान तरीके से किया जा सकता है यह बिजनेस आपके निरंतर पूंजी प्रदान करने वाला बिजनेस बन सकता है ,यह बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है !
37.Furnicher making business
होम डेकोरेट से संबंधित फर्नीचर आर्ट भी है ,जिसे प्रत्येक घरों में देखा जाता है और यह बहुत सुंदर आर्ट वर्क है और,जो कि होम डिजाइनिंग बहुत अधिक अट्रैक्टिव वर्क है जिसकी मार्केट मैं बहुत अधिक डिमांड है जिससे यह बिजनेस करना बिजनेसमैन के लिए बहुत आसान हो चुका है क्योंकि यह अधिक सेल होने वाला प्रोडक्ट है!
38.Home decor wallpaper business
होम डेकोर वॉलपेपर बहुत अधिक डिमांडेड प्रोडक्शन है ,जिसे लोग घरों की दीवारों में लगाना बहुत पसंद करते हैं और अपने घरों की दीवारों को एक अलग रूप देते हैं जिसे देखने में अच्छा लगता है और लोगों के सामने इंप्रेशन अच्छा होता है जिससे यह प्रोडक्ट की सेल बहुत अधिक है ,जिससे इसका बिजनेस करना बहुत सही ऑप्शन है,और बेस्ट है और इसमें कई प्रकार की के वॉलपेपर का कार्य होता है!
39.Home floor decor business
इसमें भी होम डेकोरेट से संबंधित कार्य है जिसमें फ्लोर डेकोरेट किया जाता है और यह भी मार्केट में अधिक डिमांडेड है और इसका बिजनेस भी अधिक मुनाफा वाला व्यापार है इस बिजनेस में कई प्रकार के फुल फ्लोर आते हैं ,जिन कस्टमर को जैसी रिक्वायरमेंट होती है वह परचेज करते हैं और इन फ्लोर की आवश्यकता फेस्टिवल या न्यू होम में अधिक होती है और यह अच्छा बिजनेस है!
40.Baloon decor business
बैलून यह इवेंट्स डेकोरेट के लिए बहुत आवश्यक वस्तु है, जिसे शादी पार्टी,बर्थडे,इवेंट्स इत्यादि कार्यों में उपयोग किया जाता है ,और इसकी मार्केट में बहुत अधिक आवश्यकता है,जिसका बिजनेस करना भी बहुत फायदेमंद बिजनेस है,इस बिजनेस की शुरुआत आप एक छोटे कॉन्ट्रैक्ट से कर सकते हैं और यह कॉन्ट्रैक्ट आपको घरों,शादी पार्टियों,बर्थडे सेलिब्रेट, इवेंट्स वाली जगहों से प्राप्त हो सकते हैं और आपको इसके के लिए लोगों के घर जाकर एवं कांटेक्ट बनाने होंगे जिससे आपको कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त होंगे और आपका बिजनेस निरंतर चलने लगेगा!
41.Weding planning business
व्यवसायिक से संबंधित यह गतिविधि भी है, जिसे आप एक बिजनेस के रूप में देख सकते हैं और यह कार्य मार्केट में सबसे अधिक आवश्यक है ,जिसकी प्रत्येक इवेंट्स प्रोग्राम इत्यादि में जरूरत होती है और यह एक वेडिंग प्लानर के ऊपर निर्भर होता है जिससे वह अपने नियमानुसार कार्य करता है ,जिसे वेडिंग प्लानर कहते हैं,एवं कार्य करते हैं, यह एक बिजनेस के रूप में एक अच्छा कार्य है, जिसे इच्छुक व्यक्ति भी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं!
42.Cattering business
यह बिजनेस ‘प्रोग्राम’के ऊपर निर्भर होता है जैसे शादी, पार्टियों के प्रोग्राम में,मेहमानों के स्वागत के लिए उनके भोजन का प्रबंधन का कार्य करना होता हैं, जिसे कैटर्स करते हैं,कैटरिंग वर्क कैटर्स के ऊपर निर्भर होता है,और इन्हें भोजन बनाने का सारा कार्य करना होता है या कैटर्स के अंतर्गत वर्करों को,और यह कार्य ‘ कैटरिंग वर्क ‘ बिजनेस के अंतर्गत है और इस बिजनेस की अच्छी गुणवत्ता यह है कि यह बिजनेस बिन पूंजी इन्वेस्ट करने वाला बिजनेस है !
43.Online work business
फॉर्म सब्लीमेशन वर्क है इसका कार्य करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं,यह ऑनलाइन वर्क गवर्नमेंट एवं प्राइवेट फॉर्म सब्लीमेशन वर्क है जिसमें व्यक्ति नौकरी एवं अन्य कार्यों के लिए अप्लाई करता है, जिसमें ऑनलाइन वर्कर को एक स्वयं की ऑनलाइन आईडी लेनी होती है,जिससे वह ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं एवं यह वर्क एक छोटी दुकान से शुरू की जा सकता है एवं यह कम लागत पर प्रारंभ हो सकता है, और यह कभी ना रुकने वाला कार्य है और यह कार्य एक छोटे बिजनेस के रूप में है और इस बिजनेस में अच्छा कमाया जा सकता है!
44.Electronic business
‘इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस’ इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित आप सभी कार्य कर सकते हैं ,जिसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कस्टमर को प्रोवाइड कराना होता है, एवं उनके बारे में जानकारी देना होता है,जिससे वह उन वस्तुओं को आपसे क्रय करें ,और यह इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य है और बिजनेस भी,जो आज के समय में प्रत्येक कार्य इन्हीं सब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर निर्भर है ,जिससे इनकी आवश्यकता भी अधिक है जिससे यह मार्केट में अधिक उपयोग किया जाने वाले वस्तु है, जिससे उपभोक्ता उपभोग करते हैं और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अंतर्गत इनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सुधारने का कार्य भी किया जा सकता है और और इनके कार्य की अधिक मात्रा में संख्या होती है जिससे अधिक कार्य करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है ,और यह भी बहुत अच्छा कार्य है!
45.Londry business
पैसे कमाने के रास्ते बहुत हैं ,और यह कार्य भी जैसे कि यह लॉन्ड्री का बिजनेस यानी कपड़े धोने का और इस बिजनेस में इस कार्य की कमी नहीं है,मार्केट में जिसे प्रत्येक व्यक्ति एक छोटे बिजनेस के रूप में कार्य कर सकते है और यह कार्य एक बहुत बड़े बिजनेस के रूप में बन सकता है और जिसे व्यक्ति अपनी लगन और क्षमता के अनुसार कार्य करके अपने व्यापार को बड़े स्तर तक पहुंचा सकता है और बिजनेस की बहुत बड़ी मिसाल बन सकता है जिससे अन्य व्यक्ति भी मोटिवेट हो और इस बिजनेस को करें ,इस बिजनेस में आपको काम की कमी नहीं मिलेगी क्योंकि जरूरत प्रत्येक व्यक्ति आवश्यकता है और इस कार्य में आपको बड़े पैमाने में काम, बड़े होटल्स हॉस्पिटल्स और घरों से मिल सकता है जो कि आपके बिजनेस के लिए बहुत अच्छा है !
46.Advising business
‘Adviser’ सलाहकार यह कार्य बहुत अच्छा कार्य है इस कार्य में किसी व्यक्ति को, के बारे में जानकारी या सलाह देना होता है जिसे आप सीख कर कर सकते हैं और सलाहकार बन सकते हैं और और यह एडवाइजिंग वर्क आप सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर देख कर सकते हैं जिससे आपको अधिक जानकारी प्राप्त करने वाले व्यक्ति आपको अधिक मिलेंगे जिससे आपको आपके बिजनेस में कार्य की उपलब्धता अधिक बढ़ेगी, जिससे आपके व्यापार को एक आगे बढ़ने की अच्छी दिशा निर्धारित होगी, और आपको आपके व्यापार में कार्य करने में अधिक रुचि बढ़ेगी और आप अच्छे ढंग से कार्य कर पाएंगे जिससे यह बिजनेस वर्क आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा और यह बिजनेस भी बहुत बेस्ट माना गया है!
48.Labbour supplier
लेबर सप्लायर वर्क एक बहुत अच्छा वर्क है जिसमें ‘ लेबर सप्लायर ‘ को लेबर सप्लाय करना होता है और इन लेबर को बड़े बड़े बिल्डरों के पास सप्लाई करना होता है जिन्हें वह कार्यों में ले सकें और कार्य करा सकें और यह लेबर वर्कर ,बड़े-बड़े कांट्रेक्टर के पास कार्य करते हैं,और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने में इनकी आवश्यकता होती है और बिल्डिंग बनाने में आसान होती हैं जिससे लेबर सप्लायर वर्क बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे आप अच्छे से कर सकते हैं!
49.Comission work business
कमीशन वर्क बिजनेस किसी वस्तु के क्रय विक्रय पर कमीशन प्राप्त करना कमीशन वर्क के अंतर्गत आता है ,और इस कमीशन वर्कर दलाल या ब्रोकर दोनों पार्टियों से बराबर कमीशन प्राप्त करते हैं और इस कार्य को करने वाले व्यक्ति को ब्रोकर या दलाल कहते हैं और इस कमीशन वर्क में कई प्रकार के कार्य पर कमीशन वर्क होते हैं एवं दलाल या ब्रोकर होते हैं ,और यह कार्य प्रत्येक वर्कर को या दलाल को करना पसंद है इस कार्य में दलाल या ब्रोकर को नए नए क्लाइंटो को खोजना होता है, जिससे वह अपने क्रेता एवं विक्रेता दोनों क्लाइंटो से अधिक कमीशन प्राप्त कर सके और यह कार्य क्रेता एवं विक्रेता पर निर्भर होता है जिससे इस कार्य की प्रक्रिया क्रियान्वित हो!
50. Scrap business
स्क्रैप ,मतलब कि कबाड़ है जोकि घरों एवं वर्कशॉप से रद्दी के रूप में निकलता है और इस’scrap’ कच्चा माल का इस्तेमाल रीसायकल करने में होता है और नई वस्तु में परिवर्तन होता है ,जिसके कारण यह बिजनेस निर्मित हुआ है और इस बिजनेस में स्क्रैप यानी कबाड़ का बिजनेस है इसे आप कम दाम पर खरीद कर अधिक दाम पर बेचकर लाभ कमा सकते हैं इस बिजनेस में कबाड़ कई प्रकार के होते हैं जैसे लोहा, प्लास्टिक, पॉलीथिन, रद्दी पेपर एवं अन्य होते हैं जोकि बड़ी-बड़ी फर्मों से अनुपयोगी वस्तु के रूप में निकलती है,और अधिक मात्रा में स्क्रैप बिजनेसमैन को प्राप्त होता है ,जिससे यह बिजनेस आपके लिए 10 गुना पैसा कमाने वाला बिजनेस है और इस बिजनेस करने वालों की जनसंख्या भी अधिक है क्योंकि यह बिजनेस करना बहुत आसान है, और फायदेमंद का बिजनेस है!
51.Home necessary rental work business
आज के दैनिक जीवन के क्रियाकलापों में दैनिक क्रिया की वस्तुओं का उपयोग सबसे अधिक होता है, जिसकी प्रत्येक व्यक्ति को दिन प्रतिदिन आवश्यकता होती है, एवं उपयोग करता है और यह आवश्यकता ही एक व्यवसाय के रूप में प्रकट होता है ,जैसे कि प्रत्येक घरों में घरों की सामग्रियों का इस्तेमाल होता है जिसे हम किराए पर उपलब्ध करा कर पैसे कमा सकते हैं और यह बिजनेस जरूरत लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार वस्तु को उपलब्ध करा कर उनसे उस वस्तु का कुछ चार्ज प्राप्त कर सकते हैं और यह कार्य एक एक नए बिजनेस के रूप में बना सकते हैं और इस बिजनेस में जरूरतमंद लोगों के लिए इन सामग्रियों का अधिक स्टॉक कर अधिक लोगों का उपलब्ध करा सकते हैं और अधिक रेंटल चार्ज प्राप्त कर सकते हैं,और यह बिजनेस भी कम पूंजी पर प्रारंभ किया जा सकता है,और इस बिजनेस में आप घरों की जरूरतों की सामग्री जैसे कूलर,पंखा ,बर्तन एवं घर आदि देकर आप किराया प्राप्त कर सकते हैं ! और यह निरंतर प्रचलन बिजनेस है जो व्यक्तियों की आवश्यकतानुसार आवश्यक है एवं उपयोगी है और जिसका उपयोग निरंतर प्राप्त करते रहेंगे और सुविधा भी! और इन सब की आवश्यकता सबसे अधिक नए किरायेदारों एवं स्कूल ,कॉलेजेस के स्टूडेंट को सबसे अधिक आवश्यकता होती है और इन्हीं लोगों के अधिक आवश्यकता को देखते हुए यह बिजनेस निर्मित हुआ है और प्रारंभ भी जिससे इस बिजनेस को करने में बहुत आसानी होती है और आवश्यकता की समस्या को भी यह बिजनेस समाप्त करता है जिससे यह बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस माना गया है !
52.Weat grinding machine business
यह कार्य प्रत्येक घरों की आवश्यकता है और आवश्यक है इस बिजनेस में गेहूं की साई पिसाई का कार्य है और यह पिसाई का कार्य एक मशीन पर निर्भर होता है और , यह मशीन आवश्यकता अनुसार प्रत्येक गांव, शहर ,मोहल्ले ,चौराहे आदि जगहों पर उपस्थित रहती है और जिसका बिजनेस करना बहुत आसान है और इस कार्य में गेहूं पिसाई मसाला पिसाई इत्यादि कार्य है और इस बिजनेस की शुरुआत आप एक कम कीमत की मशीन से कर सकते हैं और इस मशीन को चक्की भी कहते हैं ,और यह बिजनेस निरंतर क्रियान्वित बिजनेस है, जिसमें आप को हानी का सामना कम करना पड़ता है, जिससे यह बिजनेस की अच्छी गुणवत्ता है ,और आपके लिए भी.
53.Cow dunk business
काऊ डंक, देसी गोबर के कंडे, उपले का बिजनेस जिसे आप मैदानी जगह से कर सकते हैं जिसमें आपको गोबर की आवश्यकता होती है और यह आसानी से प्राप्त हो जाता है और थोड़ी जगह की, जिसे आप बनाकर धूप में डालकर बना सकते हैं ,और अच्छे दामों पर बेच सकते हैं, इनकी आवश्यकता ईंट के भट्टों में होती है,जिन्हें आप सीधे बेचकर पैसे कमा सकते हैं और अन्य कामों के लिए भी उपयोग किया जाता है जैसे पूजन सामग्रियों में भी इत्यादि ! और यह बिजनेस बहुत ही कम कीमत पर किफायती बिजनेस है, और यह आप लाभ अनुसार कर सकते हैं!
54.PVC Pipe business
वाटर सप्लाई पीवीसी पाइप का उपयोग घरों के छत ,बोर ,एग्रीकल्चर, गार्डनिंग एवं वाटर सप्लाई के लिए किया जाता है ,और पीवीसी पाइप का उपयोग और अन्य कामों में भी अधिक किया जाता है और इसका बिजनेस करना भी बहुत फायदेमंद बिजनेस है, जिससे करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह अधिक उपयोगी वस्तु है, जिसे वाटर सप्लाई के संबंध में अधिक उपयोग किया जाता है,और यह पीवीसी पाइप के अंतर्गत स्टाइलिश वस्तु नई तकनीकों द्वारा स्टाइलिश वस्तु बनाई गई है और, जिसे लेट,बात में उपयोग कर अच्छा रंग रूप दिखने के लिए किया जाता है,जिसे प्रत्येक व्यक्ति को प्लंबिंग करवाना अच्छा लगता है!
55.resycle business
रीसायकल वर्क बिजनेस जिसमें पुरानी वस्तु को खरीद कर नए रूप में परिवर्तित कर उसे बेच दिया जाता है और पैसा कमा लिया जाता है और जिससे यह बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है और इस बिजनेस में पुरानी वस्तु को खोज कर उसे मरम्मत कर रिपेयर कर उसे नई वस्तु के रूप में तैयार किया जाता है और पुरानी वस्तु को खरीदने और बेचने में जो पैसा बचता है वह उस काम का लाभ कहलाता है और यह बिजनेस इसी सेव अमाउंट पर चलता है और निर्भर है जिसका बिजनेस करना आसान है और यह रिसाइकल वर्क बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है!
56.Picle making business
‘Pickle’ आचार बनाने का बिजनेस है जिसमें कई प्रकार के आचार को बनाया जाता है,जैसे आम,गाजर,आंवला,नींबू इत्यादि चीजों का बनाया जाता है,एवं आचार बनाने में महंगे एवं अच्छे मसालों का उपयोग किया जाता है,और कई उपयोगी वस्तु का भी मिश्रण कर बनाया जाता है,और यह स्वादिष्ट आचार की आवश्यकता शादियों,पार्टियों एवं घरों में अधिक होती है एवं उपयोग किया जाता है ,जिससे इसकी मार्केट में अधिक आवश्यकता है जिससे इस कारण इसकी विक्रय में भी अधिक वृद्धि है और इस आचार की अधिक विक्रय वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आचार का बिजनेस करना बहुत आसान बन चुका है और आप आचार बनाकर बेचने का बिजनेस कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं यह आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस बन सकता है!
57.Papad making business
प्रत्येक घरों में भोजन करते समय खाने में पापड़ जरूर खाना पसंद करते हैं,जिससे उन्हें भोजन करना स्वादिष्ट एवं अच्छा लगता है ,जिसकी आवश्यकता प्रत्येक घरों में होती है ,और इसे खाना पसंद करते हैं ,जिससे मार्केट में यह अधिक विक्रय होता है और से बनाने की प्रक्रिया भी बहुत आसान होती है,जिससे इसका बिजनेस करना भी आसान है और आप कर सकते हैं एवं बनाकर विक्रय कर सकते हैं और पापड़ भी कई प्रकार के बनाए जाते हैं ,जैसे सादे एवं मसालेदार जिन्हें स्वाद अनुसार पसंद होते हैं,वह उसे क्रय करते हैं,जिससे मार्केट में आवश्यकतानुसार विक्रय होते हैं और यह छोटे स्तर से बड़े स्तर में किए जाने वाला अच्छा बिजनेस है
58.Toyes repairing business
टेक्नोलॉजी हमें बहुत कुछ प्रदान की है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स है ,और इन सब का हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक टॉयज भी है,जिसका उपयोग आज के समय में अधिक है, और यह इलेक्ट्रॉनिक टॉयज छोटे बच्चों को अधिक पसंद है जिसकी मार्केट में अधिक मांग है,और यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो निरंतर उपयोग के कारण इनमें खराबी भी आती है,जिसे टॉयज रिपेयर,मैकेनिक रिपेयर करता है, और यह रिपेयरिंग वर्क, एक वर्कशॉप बिजनेस के रूप में है, जिसे आप शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं,और खराब गैजेट्स की मात्रा भी अधिक है ,जिससे आपके बिजनेस में अधिक काम और दाम दोनों प्राप्त हो सकते हैं और यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस है!
59. Gift center shope
गिफ्ट शॉप ओपन कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं,और यह गिफ्ट सेंटर शॉप मार्केट में बहुत अधिक चलित बिजनेस है और यह बिजनेस एक छोटे स्तर से भी किया जा सकता है और इस बिजनेस में गिफ्ट गैजेट्स निरंतर विक्रय होते हैं, और आपको गिफ्ट सेंटर में अधिक वैराइटीज मेंटेन करनी होती है, जिससे आपके कस्टमर को अधिक गैजेट्स के अधिक ऑप्शन को सिलेक्ट करने का मौका मिले और यह विशिंग गैजेट्स प्रत्येक इवेंट में आवश्यकता होती है ,जिसे हम एक उपहार के रूप में किसी सेलिब्रेटेड व्यक्ति को प्रदान करते हैं और यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सेलिब्रेशन जरूर आता है इसलिए यह बिजनेस प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता है और यह आवश्यकता ही निरंतर चलने वाला बिजनेस भी है !
60.kite’s making business
पेपर वर्क पतंग बनाने में अच्छा वर्क है एवं पतंग बनाकर बेचना अच्छा बिजनेस भी है या बिजनेस इन्वेस्टमेंट बैंक शुरू हो जाता है एवं बच्चों को पतंग उड़ाना बहुत पसंद है जिसस जिससे पतंग की बिक्री भी अधिक है जिससे यह बिजनेस इसकी बिक्री पर निर्भर करता है और यह बहुत पुराना और प्रचलित बिजनेस है जिसे हर व्यक्ति कर सकता है एवं बनाकर भेज सकते हैं और यह बहुत अच्छा बिजनेस है पेपर वर्क के संबंध में !
61.kirana store
प्रत्येक घरों की जरूरतों का सामान किराना स्टोर में उपलब्ध होता है और यह प्रत्येक व्यक्तियों की कई प्रकार की जरूरतों की आवश्यकता को पूरा करता है जिसमें सुई से लेकर सारा सामान उपलब्ध होता है और यह बिजनेस सबसे अधिक क्रियाशील बिजनेस है एवं लाभप्रद भी जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों के लिए दिन ,प्रतिदिन का या महीने साल भर का किराना खरीद कर ले जाता है और यह बिजनेस प्रत्येक घरों की जरूरतों पर निर्भर है जिससे यह बिजनेस करना संभव है एवं इस बिजनेस में कम पूंजी पर भी शुरू किया जा सकता है और बड़े स्तर में भी किया जा सकता है यह बिजनेस प्रत्येक गांव शहर में होता है और इसका बिजनेस आप होलसेल या फुटकर कर सकते हैं और यह बिजनेस दूसरे या तीसरे दिन से कार्य करने लगता है और यह बिजनेस नंबर वन पर है !
62.Cow food selling
पशुपालन आहार, गाय एवं पशुओं के खाने की सामग्री का बिजनेस है, पशुपालन आहार में पशुओं के खाने के लिए भूसी बनाई जाती है एवं यह प्रत्येक दूध डेयरी वाले भूसी खरीदते हैं और इस भूसी की आवश्यकता है प्रत्येक दूध डेयरी वालों को होती है और इसका बिज़नेस बहुत फायदेमंद है और यह 12 महीनों का बिजनेस है जिसे आप आसानी से कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं और यह बिजनेस आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं घर हो या दुकान इस बिजनेस में आपको दुकानदारों से संपर्क बनाना होता है और आपका बिजनेस निरंतर चलने लगता है इस बिजनेस में निरंतर कार्य करना होता है जिससे आपके बिजनेस को अधिक फायदा हो!
63.Planting business
प्रत्येक घरों में पेड़ पौधे एवं गार्डन लगभग होते हैं और कई व्यक्तियों को पेड़,पौधों, फूलों को लगाना अधिक पसंद आता है एवं उनकी देखरेख करना भी, एवं इन पेड़ पौधों एवं फूलों को घरों एवं गार्डन में लगाकर सुंदरता बढ़ाई जाती है जिससे आपका घर सुंदर दिखे बड़े बंगलों में अधिकतर माली होते हैं, जो गार्डन की देखरेख करते हैं एवं समय पर पानी डालते हैं और आपके घरों की गार्डन की आवश्यकता को देखते हुए यह बिजनेस भी सामने आया है इस बिजनेस में छोटे-छोटे पौधों को लगाकर एवं बेचकर पैसे कमा सकते हैं इस बिजनेस में आपको जमीन लेकर उसमें कुछ पौधे लगाकर अपना बिजनेस कर सकते हैं और यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस है!
64. Lunch Box business :-
यह बहुत अच्छा बिजनेस है जो आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं और महीनों का लाखों कमा सकते हैं इसमें आपको टिफिन या लंच बॉक्स बनाने का काम करना होता है इस काम में आपको फैक्ट्री के वर्करों एवं जरूरतमंद लोगों से कांटेक्ट बनाकर यह कार्य करना होता हैं जिसमें घर से टिफिन बनाकर या लंच बॉक्स बनाकर उन तक पहुंचाना होता है और माह के अंत में लंच बॉक्स का हिसाब एवं लेनदेन करना होता है और टिफिन लंच बॉक्स का काम घर बैठे का काम है जिसमें आपको कुछ वर्करों की आवश्यकता होती है जिनसे आप काम करवा सकते हैं एवं आपको अपने कस्टमर तक लंच बॉक्स पहुंचाने के लिए आपके पास एक गाड़ी या वाहन होना चाहिए है जिससे आपके कस्टमर को सही टाइम पर खाना प्राप्त हो जाए और कस्टमर को आपसे कोई शिकायत ना हो और यह घर बैठे बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है !
65.Bag making business :-
प्रत्येक व्यक्तियों को सफर करना पड़ता है,और जिससे उन्हें आने जाने में स्वयं की आवश्यकताओं की सामग्रियों को रखने के लिए बैग की जरूरत होती है जिसे वह अपने साथ ले जा सके एवं उनकी सामग्रियां सुरक्षित रहे जिससे वह आवक जावक में बैग,थैले या बस्ते का इस्तेमाल करते हैं,जोकि प्रत्येक व्यक्तियों की जरूरत एवं सुरक्षा है और इस बिजनेस में बैग,थैले एवं बस्ते का यह बिजनेस भी करना बिजनेसमैन के लिए जरूरी एवं अच्छा है क्योंकि इसकी मार्केट में बहुत अधिक जरूरत आवश्यकता है, जिसका बिजनेस भी अधिक विक्रय शील है एवं बहुत अच्छा बिजनेस माना गया है इसकी शुरुआत करने के लिए रो मटेरियल एवं सिलाई मशीन की आवश्यकता होती है,आप अपना बिजनेस शुरू कर पाए एवं आगे बढ़ाएं !
66.Sleepar making business
इस बिजनेस में आपको घर में या दुकान में एक मशीन लगाकर शुरू करना होता है इस बिजनेस में स्लीपर मेकिंग का कार्य होता है ,जिसमें आप एक मशीन की मदद से है स्लिपर कटिंग कर एवं बनाकर उसे बेच सकते हैं इस बिजनेस का स्टार्टअप रॉ मैटेरियल एवं मशीन की मदद से शुरू कर सकते हैं और यह मशीन उचित कीमतों पर उपलब्ध होती है जिसे आप लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं एवं यह मशीन आपको कई ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध होती है जहां से आप खरीद कर लगा सकते हैं एवं कार्य कर सकते हैं और इस मशीन की मदद से आप अधिक कच्चे माल को पक्के माल में परिवर्तित कर, बेच सकते हैं,जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो और आपका बिजनेस एवं व्यापार आगे बढ़ सके और जिसे आप इस बिजनेस में लगातार क्रियान्वित एवं कार्य करते रहें और यह बिजनेस 12 माह का बिजनेस है जिसमें व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार चप्पलों का निरंतर इस्तेमाल करते हैं एवं खराब होने पर नया परचेज करते हैं एवं जिससे यह बिजनेस प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है और जिससे यह बिजनेस क्रियान्वित रहता है !
67.Soda making business
गर्मियों के सीजन में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस सोडा मेकिंग बिजनेस है जिससे लोगों को पीने के बाद गर्मी से बहुत रात मिलती है एवं यह मार्केट पर प्रत्येक जगह पर उपलब्ध हो जाता है एवं यह सोडा कई फ्लेवर में उपलब्ध रहता है जिससे लोग अलग-अलग स्वाद अनुसार पसंद करते हैं एवं सेवन करते हैं जिससे विषय इस सोडा मेकिंग बिजनेस में तरह तरह के फ्लेवर मेंटेनेंस करना होता है एवं कस्टमर के स्वाद अनुसार एवं आवश्यकतानुसार प्रोवाइड कराना होता है जिसका बिजनेस आप छोटे हाथ ठेले से रोड साइड बिजनेस कर सकते हैं और यह कम कीमत पर शुरू हो जाता है एवं अच्छा मुनाफा भी प्रोवाइड कराता है और यह गर्मी के सीजन पर सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस भी है!
68.Home service business
होम सर्विस, होम सर्विस के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्य होते हैं जिसमें घर से बाहर का कार्य करना होता है एवं घरों की आवश्यकतानुसार सामग्रियों को प्रोवाइड कराना होता है एवं कार्य करना होता है जिसमें आपको घरों की जरूरतों का सामान लाना होता है एवं सर्विस प्रोवाइड करनी होती है जैसे सब्जी लाना, किराना लाना, कपड़े वॉशिंग,करवाना, स्त्री करवाना एवं अन्य प्रकार के घरों के कार्य करने होते हैं जोकि होम सर्विस के अंतर्गत है और यह होम सर्विस आवश्यकता अनुसार बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे आप बिना पूंजी इन्वेस्ट किए आप बिजनेस कर सकते हैं ,और यह विदाउट मनी इन्वेस्ट बिजनेस है और इसे शुरुआत करने के लिए आपको एक जगह से कार्य करना होता है इसमें आपको कुछ वर्करों को रखकर एवं कस्टमर से कांटेक्ट बनाकर कार्य करना होता है जिससे कि आपका कार्य निरंतर शुरू से तक अंत तक चलने वाला बिजनेस बन जाए एवं चलने लगे और यह बिजनेस मार्केट में सबसे अलग बिजनेस है,एवं नॉन कंपटीशन वाला बिजनेस भी है और यह बिजनेस, बिजनेस के क्षेत्र में सबसे प्रथम स्थान पर है और जिसे आपका करना आपके लिए सही साबित हो सकता है!
69.Colour full fish business
कलरफुल फिश जो प्रत्येक घरों में फिश डैम में रहती है एवं सुंदर दिखने में सुंदर लगता है और यह सिस्टम कांच का बना होता है, जिससे कि यह देखने में पारदर्शी होता है एवं सुंदर लगता है,और इसका दृश्य अट्रैक्टिव लगता है और यह घर की शोभा बढ़ाता है जिससे इसे लोग घर में रखना अधिक पसंद करते हैं और जिससे मार्केट में इसका बिजनेस करना शुरू हो गया है और यह बिजनेस करने वालों की भी संख्या अधिक बढ़ चुकी है एवं इस बिजनेस को प्रत्येक व्यक्ति को करना अधिक पसंद भी है और यह कलरफुल फिश, का फिश डैम घर में रखना लोगों को अधिक पसंद आ रहा है और यह मार्केट में अधिक खरीदा जा रहा है जिसस से बिजनेस में अधिक संभावनाएं बढ़ गई हैं एवं यह किया जा रहा है और यह बिजनेस भी बहुत बेस्ट बिजनेस जैसे लगभग व्यक्ति कर रहे हैं!
70.Agg mini stall business
यह एक छोटा सा बिजनेस है,जो बॉयल अंडे,आमलेट इत्यादि बनाकर बेचने का बिजनेस है,और यह किसी एक छोटे हाथ ठेले एवं एक कॉर्नर से शुरू कर सकते हैं और यह आपका मिनी इंस्टॉल बिजनेस कम पूंजी पर भी शुरू हो जाता है और यह महीने की मोटी रकम कमाने का बिजनेस भी बन चुका है,जो कि प्रत्येक व्यक्ति कर रहे हैं,एवं और अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं और यह कम इन्वेस्टमेंट में तैयार हो जाने वाला बिजनेस है जो कि आसानी से कर सकते हैं और इस बिजनेस में व्यक्ति हेल्दी रहने के लिए एवं सेहत का ध्यान रखने के लिए अंडे खाना बहुत अधिक पसंद करते हैं , जिससे इनकी बिक्री में अधिक वृद्धि होती है,जिसे इस बिजनेस को ओपन कर एवं आसानी से चलाया जा सकता है और यह छोटा मिनी इंस्टॉल बिजनेस बहुत बेस्ट बिजनेस है जिसे आप कहीं पर भी ओपन कर सकते हैं एवं लाया ले जा सकते हैं और यह एक चलता फिरता बिजनेस है!
71.Water packing business
वाटर पैकिंग बिजनेस, बिजनेस में ‘ पानी पाउच ‘ बनाने का कार्य होता है जिसमें पानी पाउच में भरकर पैक किया जाता है और मार्केट में सेल किया जाता है और मार्केट में इसकी सबसे अधिक सेल होती है,जिससे यह मार्केट में अधिक डिमांडेड भी है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक मशीन होनी चाहिए, जिससे आप इस बिजनेस को कर सकते हैं एवं पाउच में पानी भरकर पैक एवं सेल कर सकते हैं और यह बहुत बढ़िया बिजनेस है इस बिजनेस में मशीन के द्वारा कई तरल पदार्थ पैकिंग वर्क भी कर सकते हैं और यह बिजनेस की मार्केट में अधिक डिमांड है जो प्रत्येक लोग करना पसंद कर रहे हैं एवं अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं!
72.Shake business
शेक बिजनेस यह आप मार्केट में किसी भी जगह से शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस एक मिनी ट्रक से कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं और यह मिनी ट्रक की मदद से आप कहीं भी आ या जा सकते हैं और यह चलती फिरती दुकान आप कहीं भी खोल सकते हैं इस शेक के बिजनेस में कई प्रकार के शेक होते हैं, जैसे बादाम शेक,काजू शेक,फालूदा एवं अन्य होते हैं,जिसे लोग अपने स्वाद अनुसार पसंद करते हैं और स्वाद लेते है इस शेक के बिजनेस में आप अपने घर में ही शेख तैयार कर सकते हैं और मिनी ट्रक में फ्रीजर में रखकर मार्केट में सर्व कर सकते हैं और इस शेक बनाने की रेसिपी वीडियो में देखकर सीख सकते हैं एवं बना सकते हैं और इसे बनाने का रेसिपी भी बहुत आसान है और इस बिजनेस में लगने वाले इक्विपमेंट्स जैसे एक असेंबल की हुई व्हीकल होनी चाहिए और एक ड्राइवर, गिलास का सेट, फ्रीजर एवं अन्य इक्विपमेंट्स की आवश्यकता होती है जिससे यह कार्य कर सकते हैं !
73.Chhanch lassi business
छाछ एवं लस्सी बिजनेस यह बिजनेस गर्मी के समय अधिक चलता है एवं गर्मी से राहत दिलाता है यह एक सीजनल बिजनेस है परंतु अधिक चलता है और इस बिजनेस को करने के लिए आपको दूध की आवश्यकता होती है जिसे आप छाछ एवं लस्सी बनाकर कस्टमर को वह सर्व कर सकते हैं और और यह छाछ और लस्सी का बिजनेस सबसे सफल बिजनेस है जो व्यक्ति कर कर सफल बन सकते हैं एवं इस बिजनेस में दुकानदारी के समय दुकानों पर कस्टमर की लस्सी और छाछ पीने के लिए लंबी लाइन लग जाती है क्योंकि इसे पीना व्यक्ति अधिक पसंद करते हैं और यह बिजनेस आपके लिए अच्छा हो सकता है!
74. Patties business
“पेटिस बिजनेस आइडियाज” में पेटिस आईडिया सबसे प्रथम स्थान पर है और यह बिजनेस आइडिया प्रत्येक व्यक्ति अपने बिजनेस लाइन में एक्सेप्ट कर रहे हैं और बिजनेस कर रहे हैं और यह बिजनेस प्रत्येक व्यक्ति करना पसंद करते हैं यह आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं और यह एक छोटे हाथ ठेले से कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस में कम पूंजी का निवेश होता है जिससे यह बिजनेस आसानी से कर सकते हैं इस बिजनेस में पेटिस जैसी चीजों के बेचने का कार्य है एवं लोग इसे खाना भी पसंद करते हैं,जिससे इसकी मार्केट में अधिक सेल है और यह बिजनेस आपके लिए बेहतर या फायदेमंद बिजनेस हो सकता है यह बिजनेस आपको कामयाब बना सकता है!
75. Fishing business
“फिशिंग बिजनेस आईडियाज” यह बिजनेस शुरू कर आप लाखों कमा सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस की डिमांड मार्केट में सबसे अधिक देखी गई है और यह बिजनेस लगातार निरंतर चलन बिजनेस है जिसे प्रत्येक व्यक्ति कर रहे और इस बिजनेस में आप इस प्रकार से कार्य कर सकते हैं मछलियों का पालन या मत्स्य पालन कर एवं बिक्री कर अधिक पैसे कमा सकते हैं बिजनेस की प्रोसेस यह है कि आप अपने साथ वर्करों को रखकर कार्य करा सकते हैं एवं एक सेल काउंटर बनाकर सेल कर सकते हैं और यह एक थोक बिक्री का कार कर सकते हैं और इस बिजनेस में स्कोप सबसे अधिक है क्योंकि यह अधिक क्रियान्वित बिजनेस है जो कि निरंतर चलन बिजनेस है और यह बिजनेस करना आपके लिए सफल एवं कामयाब बिजनेस बन सकता है !
76.Second hand mobile business
“पुराने मोबाइल का बिजनेस” घरेलू बजट के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति जीवन में अपना गुजारा करते हैं और इन्हीं बजट के अंतर्गत पुरानी चीजों को खरीदना होता है जिससे यह बिजनेस आइडिया प्रारंभ हुआ है जिसके अंतर्गत मोबाइल को खरीदने और बेचने का बिजनेस है जिसमें पुराने मोबाइल को खरीद कर और उचित मूल्य पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं और यह ‘बिजनेस आइडिया’ सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस है और यह बिजनेस की शुरुआत आप एक सेल काउंटर से शुरू कर सकते हैं इसमें आपको पुराने मोबाइल को अपनी शॉप में रखने होते हैं और यह मोबाइलों को ओरिजिनल कागजों के साथ बेचना होता है और इस बिजनेस की यही प्रोसेस है और इस बिजनेस को आप सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आसानी से कर सकते हैं जैसे फेसबुक मार्केटप्लेस, इंस्टाग्राम, यूट्यूब एवं ओ एल एक्स प्लेटफार्म पर खरीदने और बेचने का कार्य कर सकते हैं और यह बिजनेस इन प्लेटफार्म पर अधिक कार्य करता है एवं अधिक मोबाइल सेल होते हैं और यह बिजनेस मार्केट में सबसे अधिक धूम मचाया है!
78.Home’s old product sale & purchase
“घर के पुराने समान का क्रय विक्रय कर बिजनेस करना”यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो कि बहुत कम लोग करते हैं और यह बिजनेस आइडिया बहुत कम लोगों के दिमाग में होता है परंतु यह बिजनेस आइडिया इस पोस्ट के द्वारा आपको दी जाएगी जिससे आप यह बिजनेस करने में कोई भी कठिनाइयां ना जाएं और इस बिजनेस को आप आसान रूप से कर पाएं और इस बिजनेस में इस कार्य के संबंध में यह है कि घर के पुराने सामान जैसे लोहे के दरवाजे,खिड़की,वॉशिंग,मशीन,टीवी,फ्रिज,फर्नीचर एवं अन्य सामान उचित लाभ पर क्रय विक्रय कर पैसा कमाए जाते हैं एवं यह बिजनेस वस्तु के क्रय विक्रय पर निर्भर होता है इस बिज़नेस में पुराने सामानों की तलाश एवं क्रय कर विक्रय कर दिया जाता है एवं इस बिजनेस का स्टार्टअप शुरू करने के लिए कुछ पूंजी की आवश्यकता होती है जिससे एस बिजनेस का स्टार्टअप आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस आइडिया बहुत अच्छा बिजनेस बन सकता है!
79.Sugarcane juice business
“सुगरकेन जूस बिजनेस” गन्ने का रस यह एक समर सीजन बिजनेस है, जोकि गर्मी के समय में सबसे अधिक खपत होता है और यह एक सीजनल बिजनेस है जोकि गर्मी के वक्त ही अधिक चलता है इस बिजनेस की खास बात यह है कि इस बिजनेस को बहुत ही कम पूंजी से प्रारंभ कर सकते हैं और यह हाथ ठेले की मदद से कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं, सुगरकेन जूस गर्मी के समय लोग इसे पीना अधिक पसंद करते हैं और इसकी अधिक डिमांड भी रहती है जिससे इस गन्ने के रस के हाथ ठेले प्रत्येक जगहों पर अधिक देखने को मिलते हैं एवं गन्ने के रस को निकालने की विधि इस प्रकार भी है यह एक मशीन की मदद से गन्ने का रस निकाला जाता है और यह बिजनेस आइडिया का बहुत छोटा प्रारूप है और इस बिजनेस को करना आसान है !
80.Car accessories
कार की सुंदरता बढ़ाने में एक्सेसरीज की अहम भूमिका है एवं आवश्यकता है,जिसकी कार वाहनों की सुंदरता एवं सुविधाजनक बनाने में उपयोग होती है और इनकी अधिक आवश्यकता के संबंध में यह बिजनेस तैयार है जिसे आप कर सकते हैं और यह कार एक्सेसरीज बिजनेस मार्केट में अधिक चलन एवं प्रचलित बिजनेस है एवं कार एक्सेसरीज बिजनेस मार्केट में अपडेट होती रहती है और कस्टमर एवं वाहनों के अनुसार वस्तुओं का निर्माण कर विक्रय एवं उपयोग होता है,जिसके कारण मार्केट में इनकी अधिक सेल होती है और बिजनेस एवं आमदनी में बढ़ोतरी होती है और व्यापार में वृद्धि होती है जिससे यह व्यापार आकार मैं बढ़ता जाता है और यह बिजनेस निचले स्तर से उठ कर बड़े स्तर तक पहुंचता है और आमदनी उपलब्ध कराता है और यह बिजनेस अंततः आपको पूंजी प्रदान करने का एक साधन बन जाता है आय इनकम का स्त्रोत बन जाता है!
81.Photo frame making business
”फोटो फ्रेम मेकिंग बिजनेस” इस बिजनेस में फोटो फ्रेम बनाने में केमिकल लेमिनेशन एवं मार्केट में एक नई थर्मल लैमिनेशन आई है जिसका मार्केट में सबसे अधिक वर्क है और फोटो फ्रेम बनाने में हर साइज के फोटो फ्रेम तैयार किए जाते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना होता है एवं इस बिजनेस को किस प्रकार शुरू किया जाता है तो यह इस प्रकार है सबसे पहली बात रो मटेरियल कहां से लाएं, मैन्युफैक्चरिंग कैसे करें, और सेलिंग कैसे करें एवं कितना फायदा और नुकसान हुआ इस फोटो फ्रेम आर्ट वर्क में फोटो फ्रेम बनाने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता होती है जैसे मोल्डिंग मशीन, जॉइंट मशीन, ग्लास कटर बोर्ड कटर एवं कंप्रेसर मशीन होती हैं जिनकी सहायता से एमडीएफ बोर्ड फ्रेम बनाए जाते हैं एवं इन मशीनों की मदद से केमिकल लेमिनेशन, कोल्ड लेमिनेशन, थर्मल लैमिनेशन कोलारज फ्रेम, एलईडी फ्रेम एवं एचडी जैसे फ्रेम तैयार किए जाते हैं एवं इन फ्रेम को तैयार करने के लिए लंबाई, चौड़ाई,मोटाई इत्यादि की इंच का ध्यान रखना होता है जिसकी मदद से सही आकार में फ्रेम तैयार किए जाते हैं . रो मटेरियल आप बड़े व्यापारियों से होलसेल पर खरीद सकते हैं जिससे आपको अधिक डिस्काउंट पर कच्चा माल मिल जाता है एवं एवं मैन्युफैक्चरिंग मार्केट में ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचना और इन प्लेटफार्म की मदद से प्रोडक्ट की अधिक सेल कर सकते हैं जिससे आपको अधिक फायदा या लाभ हो सकता है और यह बिजनेस छोटे एवं बड़े स्तर से किया जा सकता है और यह फोटो फ्रेम या फोटोग्राफी के क्षेत्र में अधिक क्रियान्वित बिजनेस है जिसे आप सही ढंग से एवं अच्छे मुनाफे से कर सकते हैं
82.Wedding car decorate
शादियों में अक्सर देखा जाता है, दूल्हे के लिए कार सजाई जाती है जिससे शादियों में दूल्हे एवं बारात की शोभा बढ़ाई जाती है और यह बिजनेस शादी सीजन में अधिक चलता है, कार डेकोरेटिंग के लिए सबसे पहले बुकिंग करनी होती है और एडवांस पैसे जमा करना होते हैं जिससे कस्टमर को समय पर सजी कार उपलब्ध कराई जाएं एवं कार डेकोरेट इन बिजनेस आइडिया जोके एक सीजनल बिजनेस है परंतु इस बिजनेस में अधिक मुनाफा भी है जिसके तहत प्रत्येक बिजनेसमैन इस बिजनेस को कर रहे हैं और अधिक पैसे भी कमा रहे हैं कार डेकोरेट करने के लिए सबसे पहले कच्चा माल जैसे आर्टिफिशियल फ्लावर कलरफुल रिबिन एवं अन्य डेकोरेटिंग वस्तुएं की आवश्यकता होती है और जिससे आसानी से कार डेकोरेट दी जाती है एवं कई प्रकार से अनेक तरीकों से कार सजाई जाती है जिससे कस्टमर को अधिक पसंद आती है और दिखने में भी सुंदर लगती है यह सुंदर नजारा बारात की शोभा बढ़ाते हैं और दूल्हे की भी और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ऑफिस या दुकान खोलनी होती है और प्रचार भी करने होते हैं जिससे अधिक कस्टमर को अधिक जानकारी प्राप्त हो और आवश्यकतानुसार वह उस पते पर पहुंच जाएं और कार डेकोरेटिंग की वस्तुएं अधिक मात्रा में होनी चाहिए जिससे कार डेकोरेटिंग बिजनेस कस्टमर सर्विस अधिक प्रोवाइड की जाए और अधिक पैसे कमाया जाए
83.Mini chaupati stall
मिनी चौपाटी स्टॉल लगाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और इस बिजनेस में खाने से संबंधित चीजों को उपयोग किया जाता है जैसे स्ट्रीट फूड,चाइनीस फूड एवं अन्य फूड उपयोग किए जाते हैं और यह बिजनेस मार्केट में सबसे अधिक ट्रेंडिंग में चल रहा है जिससे यह बिजनेस आपको सफल एवं कामयाब बना सकता है आप यह मिनी स्टॉल किसी भी जगह से शुरू कर सकते हैं छोटी जगह या हाथ ठेले से क्योंकि यह एक छोटे स्तर का बड़ा बिजनेस है और यह मार्केट में सबसे अधिक डिमांडेड चीज है और जिसे लोग अधिक खाना पसंद करते हैं ,जिससे इसकी मार्केट में अधिक सेल है जिससे इस बिजनेस को करने में बहुत आसानी जाती है एवं अधिक पैसे भी कमाए जा सकते हैं आ गया बिजनेस आइडिया में इस बिजनेस को करना ट्रेंडिंग बन चुका है जैसे लोग कर रहे हैं !
84.P.V.C sheet work
पीवीसी शीट वर्क बिजनेस मार्केट में सबसे प्रथम स्थान पर वर्किंग पर है एस पीवीसी शीट को घरों पर लगाना आवश्यक नहीं बल्कि सुरक्षा है जिससे हमें मच्छरों मक्खियों से एवं अन्य छोटे जीवों से बचाव होता है जिससे कई व्यक्ति अपने पुराने या नए घरों पर इस लगाना जरूरी समझता है जिससे पीवीसी शीट वर्क मार्केट में सबसे अधिक ट्रेंडिंग एवं वर्किंग पर हैं जिससे इस का बिजनेस किया जाना आसान है एवं इसे करने में कुछ बातों का जानना है जरूरी होता है की इसे किस प्रकार किया जाए और इसे घरों पर कैसे अप्लाई किया जाए इन्हीं सब की जानकारियों को ध्यान में रखनी होती है जिससे यह सीट वर्क आप आसानी से कर सके और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक आसान एक नॉर्मल बिजनेसमैन भी कर सकता है इस बिजनेस को आप एक दुकान से शुरू कर सकते हैं और वस्तुओं को उपलब्ध करा कर बेच एवं सर्विस उपलब्ध कराकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं !
85.Kitchen need business
इस बिजनेस में घरों एवं रसोई घरों की आवश्यकताओं की वस्तुओं को बेचकर बिजनेस कर सकते हैं यह एक अच्छा एवं सरल बिजनेस है जो कि प्रत्येक रसोई घरों में इनकी आवश्यकता होती है जिससे यह बिजनेस एक आवश्यकता का कारण बनकर एक अच्छा बिजनेस बन चुका है इस बिजनेस में फाइबर युक्त सामग्रियों एवं वस्तुओं की सेल एवं उपलब्ध की जाती है और यह फाइबर युक्त वस्तुएं रसोई घरों के लिए अच्छे एवं कम स्पेस वाले होते हैं और जिन्हें प्रत्येक रसोई घरों में उपयोग किया जाता है इन रसोई घरों में मसाले, तरल पदार्थ, शक्कर एवं अन्य चीजों को रखने एवं उपयोग करने में किया जाता है जिससे इन वस्तुओं की मार्केट एवं रसोई घरों में अधिक आवश्यकता बढ़ चुकी है जिससे इस बिजनेस को आवश्यकतानुसार किया जा रहा है एवं अच्छे पैसे भी कमाया जा रहा है !
86.graphics banner
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको प्रचार एवं प्रसार करने की जरूरत पड़ती है और नई एवं पुरानी दुकनों में बिजनेस के लिए आपको फ्लेक्स या बैनर प्रिंट कराने होते हैं एवं जगह जगह पर टांगने होते हैं और इनकी मार्केट में सबसे अधिक आवश्यकता है जिसके कारण से अधिक उपयोग पूर्ण वस्तु बन चुका है और इसका बिजनेस करना बहुत आसान एवं मांग पूर्ण बन चुका है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक प्रिंटिंग मशीन और डेक्सटॉप कंप्यूटर की आवश्यकता होती है जिससे यह बिजनेस आप आसानी से कर सकते हैं को इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक शॉप होनी चाहिए जिसे एक जगह बैठ कर इस बिजनेस को आराम से किया जा सके और बिजनेस बिजनेस बे इस बिजनेस में अधिक प्रिंटिंग प्रेस वर्क है !
87.LED bulb making
रात्रि या दिन के समय सभी के घरों में रोशनी,प्रकाश की जरूरत होती है जिससे रोशनी के लिए बल्ब जलाए जाते हैं एवं प्रत्येक घरों में इनकी अधिक आवश्यकता भी होती है जिससे यह बिजनेस अधिक चलता है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास छोटी या बड़ी पूंजी होनी चाहिए जिससे आप यह बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं और इस बिजनेस का स्टार्टअप कुछ मशीनों की आवश्यकता पर निर्भर करता है इस बल्ब बनाने के काम में उपयोग होने वाली मशीन है जैसे कि कैप पंचिंग मशीन, टिक्क फिटिंग मशीन फिटिंग डाई मशीन एवं लेजर प्रिंटिंग मशीनों की आवश्यकताएं होती हैं और इस बल बनाने की प्रोसेस में उपयोग उपयोग होने वाले रोग मटेरियल जैसे कि डिफ्यूजर, टिकली, एमसीपीसी ड्राइवर, कैप, हाउसिंग कंपाउंड एवं एलुमिनियम हाउसिंग बॉडी की आवश्यकता होती है और इनमें कई व्हाट के बल्ब बनाए जाते हैं एवं 10 पीस का पैकेट बनाकर मार्केट में सेल किया जाते है और इस बिजनेस को शुरू आप महीने की मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं एवं कामयाब हो सकते हैं
88.Glasses frame making
“ग्लास फ्रेम मेकिंग” बिजनेस आइडिया के अंतर्गत बहुत अच्छा बिजनेस है यह बिजनेस आप एक ऑटोमेटिक मशीन के द्वारा सीख कर कर सकते हैं और यह फ्रेम मेकिंग वर्क को बल्क में करने के लिए आपको बड़े आर्डर लेने होते हैं और यह आर्डर आई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से कांटेक्ट बनाकर प्राप्त हो जाते हैं और इस बिजनेस को एक छोटी दुकान से शुरू कर सकते हैं इसमें आपको कुछ इक्विपमेंट्स किया सकता होती है जो मार्केट पर उचित कीमत पर उपलब्ध हो जाते हैं और इस फ्रेमवर्क्स में लेंस के नंबरों के आधार पर कार्य किया जाता है एवं सही मेजरमेंट पर ग्लास फ्रेम के साथ तैयार किए जाते हैं !
89.paper bags making business
इंडिया में प्लास्टिक पॉलिथीन बैग बेन होने पर इनकी जगह पेपर बैग्स प्राप्त कर चुके हैं एवं अधिक उपयोग के कारण जय मार्केट में अधिक प्रतियोगी बन चुका है एवं उपयोग हो रहा है जिससे इनकी उपयोगिता अधिक बढ़ चुकी है जिससे यह बिजनेस मार्केट में अधिक विख्यात है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास रॉ मैटेरियल पेपर रोल तीन प्रकार की मशीनों की आवश्यकता होती है मैनुअल मशीन, फुली ऑटोमेटिक मशीन एवं सेमी ऑटोमेटिक मशीन बिजनेस को शुरू करने में आपकी बहुत मदद करती है और इन मशीनों की मदद से आप बड़े पैमाने पर बेड रेस्ट कर सकते हैं एवं यह पेपर बैग्स आप घरों पर हाथों से बनाकर भी शुरू कर सकते हैं
इस बिजनेस की मार्केट में अधिक आवश्यकता पर तैयार किया गया है जो कि डेली नीड्स से संबंधित है गवर्नमेंट के नए आदेश अनुसार प्लास्टिक बैग्स को प्रतिबंधित कर पेपर बैग्स उपयोग करने पर समझाइश पर यह पेपर बैग्स मेकिंग बिजनेस मार्केट में अधिक उपयोग हो रहा हैं जिससे पोलूशन होने में भी कम संभावनाएं होती हैं क्योंकि यह नष्ट होने में सफल वस्तुएं हैं इससे वातावरण को कोई हानी नहीं पहुंचती है जिससे यह बिजनेस आपके लिए और इस वातावरण के लिए बेहद अच्छा है
90. पॉपकॉर्न मेकिंग एंड सेलिंग
“पॉपकॉर्न मेकिंग” इस बिजनेस की शुरुआत आप छोटी इलेक्ट्रॉनिक मशीन की सहायता से कर सकते हैं एवं एवं पॉपकॉर्न बनाने के लिए मक्का और स्वाद अनुसार भिन्न प्रकार के मसालों की जरूरत होती है जिससे इन्हें तैयार किए जाते हैं और यह मसाले और कच्चा माल मक्का मार्केट में आसानी से मिल जाता है और इसे बना कर मार्केट में पार्क, मूवी थिएटर,मेले,स्कूल के बाहर रेलवे स्टेशन के बाहर, बस स्टैंड एवं पब्लिक प्लेस स्थानों पर इससे बेच सकते हैं या फिर एक हाथ ठेले की मदद से मार्केट में घूम कर भी यह कर सकते हैं पॉपकॉर्न बनाने की मशीन मार्केट में उचित एवं किफायती दामों पर उपलब्ध हो जाती है और इसे खरीदने के लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर या दिल्ली मुंबई जैसे शहरों से भी जाकर खरीद सकते हैं और इसे ऑर्डर देकर भी घरों पर मंगा सकते हैं. यह एक लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस है जिसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसमें आपको कम पूंजी का जोखिम उठाना पड़ता है इस बिजनेस आइडिया में इस बिजनेस का एक छोटा और सरल प्रारूप है और यह बिजनेस सरल एवं सफल है !
91. कॉटन कैंडी मेकिंग बिजनेस
यह बिजनेस भी पॉपकॉर्न बिजनेस से संबंधित है इसमें भी कम पूंजी की आवश्यकता होती है, जिससे यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कॉटन कैंडी मेकिंग मशीन की आवश्यकता होती है जिसमें अलग-अलग प्रकार के स्वाद अनुसार कॉटन कैंडी बनाई जाती है और यह मार्केट में सेल की जाती है यह एक कॉर्नर बिजनेस है जहां आप एक जगह खड़े होकर कर सकते हैं या फिर एक हाथ ठेले की मदद से अलग-अलग स्थानों पर घूम कर भी कर सकते हैं और यह बिजनेस भी एक पब्लिक सिटी पर निर्भर करता है जैसे इनकी विक्रय हेतु आप इन स्थानों को चुन सकते हैं मॉल के बाहर कॉलेज स्कूल के बाहर, मेले एवं पार्क जैसी जगहों पर यह व्यवसाय आसानी से कर सकते हैं कॉटन कैंडी की अधिक सेल छोटे बच्चों पर निर्भर करती है क्योंकि छोटे बच्चे इसे खाना अधिक पसंद करते है. इस बिजनेस में उपयोग होने वाली मशीन है दो प्रकार की मार्केट में आती हैं महंगी एवं सस्ती आप अपनी सुविधानुसार उपयोग एवं खरीद सकते हैं इस बिजनेस में अधिक मुनाफा देखकर लोग इस बिजनेस को अधिक कर रहे हैं, यह एक सरल एवं सहज बिजनेस है!
92. नमकीन मेकिंग बिजनेस
“नमकीन मेकिंग एवं सेलिंग”इस नमकीन बनाने की प्रक्रिया में मशीनों एवं कच्चे मालों की आवश्यकता होती है जिनसे नमकीन तैयार की जाती है और इस बिजनेस में उपयोग होने वाली मशीन है दो तीन प्रकार की होती है जैसे कि मिक्सर मशीन फ्रायर मशीन मैनुअल मशीन एवं भिन्न प्रकार के डाई की आवश्यकता होती है जिससे कई प्रकार के साइज की नमकीन तैयार की जाती है और इसी के साथ नमकीन तैयार करने का कच्चा माल सोडा अजवाइन तेल नमक मसाले एवं बेसन जैसे पदार्थों की कच्चे माल की आवश्यकता होती है जिनके मिश्रण से यह नमकीन पदार्थ तैयार किए जाते हैं और यह बहुत अच्छा बिजनेस है और अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो इसमें प्रारंभिक पूंजी कम या ज्यादा हो सकती है एवं अपनी सुविधानसार कम या अधिक पूंजी लगाकर आप यह बिजनेस कर सकते हैं आप इस बिजनेस में हजारों लगाकर भी लाख रुपए कमा सकते हैं एवं यह बिजनेस आप फुटकर या थोक में विक्रय कर सकते हैं!
93.”पी ओ पी”(प्लास्टर ऑफ पेरिस)
प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्ति बनाने का बिजनेस कुछ इस प्रकार है यह प्रक्रिया शुरू इस प्रकार होती है सबसे पहले हमें एक स्थान की आवश्यकता होती है फिर इसके बाद मूर्ति बनाने का कच्चा माल और कुछ अन्य आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता होती है जैसे पीओपी पाउडर, भरमा,रबड़ फर्मा एवं मूर्ति की सुंदरता के लिए कई प्रकार के रंगों की आवश्यकता होती है एवं इसमें कई प्रकार एवं आकार डाई होती है जिनकी सहायता से सुंदर मूर्तियां बनाई जाती हैं और यही सुंदर मूर्तियां मार्केट में लोगों को अधिक आकर्षित करती है जिससे यह मार्केट में एवं अन्य जगह पर अधिक विक्रय होती हैं और यह कई घरों की पीओपी की बनी सुंदर मूर्तियां, आकर्षक, सुंदरता एवं शोभा बढ़ाती है जिससे आपके घरों की रोनक बढ़ती है और यह बिजनेस आप बहुत कम पूंजी पर शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं!
94. देवी देवताओं की वस्तुओं का बिजनेस
कटिंग एवं टेलरिंग के संबंध में यह बिजनेस तैयार किया गया है यह बिजनेस प्रत्येक घरों की हाउसवाइफ कर सकती है यह एक घर बैठे बिजनेस है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप कम से कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस मंदिरों के देवी देवताओं के वस्त्र को तैयार करने की कार्य एवं बिजनेस है और यह टेलरिंग के अंतर्गत एक नया बिजनेस है और यह बिजनेस शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इस बिजनेस की डिमांड मार्केट में सबसे अधिक है और यह बिजनेस प्रथम स्थान पर है और यह बिजनेस प्रत्येक मंदिरों से संपर्क बनाकर कर सकते हैं जिससे आप देवी देवताओं की वस्त्र एवं पर्सनल बिजनेस भी कर सकते हैं और इससे आपके बिजनेस की पब्लिक सिटी भी बढ़ सकती है और आपको नए और अधिक ऑर्डर भी मिल सकते हैं जिससे आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और इस बिजनेस में सबसे प्रथम आपके पास एक सिलाई मशीन होनी चाहिए और इसके बाद वस्त्रों को तैयार करने के लिए कच्चा माल जैसे कढ़ाई दार कपड़े बकरम गोटा लेस मोती सितारे एवं भागो गिरी धागों की रील इत्यादि वस्तुओं की आवश्यकता होती है जिनसे वस्त्रों की सुंदरता के लिए उपयोग किए जाते हैं और यह कच्चा माल मार्केट में आसानी से प्राप्त हो जाते हैं और यह बिजनेस मुख्य घरों की महिलाओं के लिए तैयार किया गया है और यह बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है!
95. सीमेंट पेवर ब्लॉक इंटरलॉक टाइल मेकिंग बिजनेस
कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत सीमेंटेड पेवर ब्लॉक एवं इंटरलॉक टाइल का एक नया बिजनेस है जिसका बिजनेस कर इसे बनाकर आप मार्केट में बेच सकते हैं एवं अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं इस बिजनेस की प्रारंभिक पूंजी या लागत अधिक या कम हो सकती है जिनसे आप यह शुरू कर सकते हैं एवं इन पेवर ब्लॉक एवं टाइल की आवश्यकता बड़े शहरों में अधिक देखने को मिलती है एवं इनका उपयोग सड़कों के किनारे बंगलो के फ्लोरो गार्डन एवं अन्य जगहों पर किया जाता है और यह आजकल अधिक उपयोग होने वाली वस्तु है जिसका इस्तेमाल अधिक हो रहा है एवं अधिक विक्रय भी हो रहा है जिससे यह बिजनेस में अधिक प्रॉफिट दिलाता है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कुछ उपकरण होने चाहिए उपकरणों में जैसे कि मिक्सर मशीन पेवर ब्लॉक एवं टाइल की डाई जैसी वस्तुओं की आवश्यकता होती है जिससे पेवर ब्लॉक एवं इंटरलॉक टाइल बनाने में सहायक होते हैं!
96. स्क्रबर मेकिंग बिजनेस
इसका उपयोग प्रत्येक घरों में बर्तन मांजने एवं धोने ने में किया जाता है एवं प्रत्येक घरों की आवश्यकता है इस बिजनेस की शुरुआत आप एक घर या छोटी दुकान से शुरू कर सकते हैं इसमें आपको मशीनों एवं कच्चे मालों की आवश्यकता होती है जिनसे यह तैयार किया जाता है और मार्केट में बेच दिया जाता है और इसे मशीनों की मदद से बनाया जाता है एवं इस बिजनेस में छोटा एवं बड़ा इन्वेस्टमेंट हो सकता है परंतु आप इस बिजनेस से अधिक पैसे कमा सकते हैं यह एक आए दिन उपयोग होने वाला वस्तु है जो कि निरंतर उपयोग होता रहता है और नष्ट हो जाता है जिससे इनकी प्रत्येक घरों में आवश्यकता पढ़ती और होती रहती है कोरिया एक्स और यह एक यूज एंड थ्रो प्रोडक्ट है जो कि मार्केट में बनता और बिकता है और यह प्रोडक्ट मार्केट में सबसे अधिक सेल होता है और इसे बनाने की कॉस्ट लगभग नॉर्मल होती है एवं यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस की गहराई तक जानकारी लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं जिनसे आपक कम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और आप इस बिजनेस का सही निर्णय लेकर शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस आपको सफल एवं कामयाब बना सकता है!
97. ट्रक( वाहन डेकोरेशन) बिजनेस
इसकी शुरुआत आप रोड साइड सड़कों एवं राजमार्गों से शुरू कर सकते हैं एवं वहां संघार करने के लिए एवं इस बिजनेस को करने के लिए इसकी अधिक जानकारी होनी चाहिए जैसे कि इसका कच्चा माल कहां मिलता है और कहां बनता है इन्हीं सब जानकारियों को ध्यान में रखकर इस बिजनेस को किया जा सकता है एवं इस बिजनेस को आप दो प्रकार से कर सकते हैं पहला सजावट की सामग्रियों को बनाकर बेचने का कार्य एवं दूसरा इसे आप बड़े वाहनों में सजाने का कार्य कर सकते हैं इन दिनों में से एक या दोनों विकल्पों को चुनकर अच्छा बिजनेस कर सकते हैं वाहनों को सजाने के लिए आर्टिफिशियल,फ्लावर, लरी रेविन,रेडियम अवश्य जरूरतें होती हैं हां आप यह छोटी दुकान से कर सकते हैं!
98. मोबाइल चार्जर मेकिंग बिजनेस
मोबाइल चार्जर मेकिंग और सेलिंग दोनों का बिजनेस आप अच्छे से कर सकते हैं और इसे बनाने की कॉस्ट भी बहुत कम आती है और इसे कम कीमत पर बनाकर मार्केट में बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं मोबाइल चार्जर बनाने के लिए आप इसका कच्चा माल दिल्ली के करोल बाग में गफ्फार मार्केट से अधिक मात्रा खरीद सकते हैं और चार्जर को तैयार करने के लिए डाटा केबल पीसीबी बोर्ड और कैबिनेट की आवश्यकता होती है जिससे चार्जर तैयार किए जाते हैं एवं लेजर वेल्डिंग मशीन के द्वारा आप अपने ब्रांड के नाम से भी चारजर बनवा सकते हैं और मार्केट में लांच कर बेच सकते हैं और यह छोटी पूंजी में बड़ा बिजनेस कर अधिक पैसा कमा सकते हैं और यह बिजनेस आप घर या दुकान से शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में अधिक जोखिम नहीं है बल्कि कम जोखिम में अधिक मुनाफा है यह बिजनेस आपको सफल एवं कामयाब बना सकता है एवं इस बिजनेस को कार आप इंस्पिरेशन बन सकते हैं एवं मोटिवेट कर सकते हैं!