बहुत सी महिलाओं के सामने यह समस्या आती है,कि घर और परिवार का ख्याल और जिम्मेदारियों के बीच अपने करियर की तरफ ध्यान नहीं दे पाती हैं और कैरियर और फैमिली के बीच वह अपने करियर को अलविदा कह देती हैं,लेकिन अब समय बदल चुका है अब अपने करियर को एक नई पहचान देने और घर बैठकर काम कर पैसे कमाने के नए मौके आपको मिलने लगे हैं आज घर की महिलाएं ना सिर्फ घर के काम बल्कि घर से बाहर ना जाकर भी बिजनेस कर रही हैं और घर में रहकर बहुत सी महिलाओं को घर में रहकर ही काम करना पसंद होता है अगर आप भी उनमें से हैं जो खुद की पहचान बनाना चाहती हैं और बिजनेस करना चाहती हैं,तो आज हम आपको कुछ ऐसे टॉप 5 आसान बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं जो कि आप घर बैठे आसानी से कर सकती हैं और खुद को इंडिपेंडेंट बना सकती हैं तो चलिए हम जानते हैं इस लेख के माध्यम से यह पांच बिजनेस आइडिया!
“कुकिंग और टिफिन सर्विसेज”
घर का बना खाना किसे पसंद नहीं होता है,अगर आप में अच्छा खाना बनाने का हुनर है,तो आप घर बैठे टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है अपने आसपास पंपलेट बटवा कर यह काम’बिजनेस’ आसानी से शुरू कर सकती हैं,आप चाहे तो घर पर ही कुकिंग क्लासेज चला सकती हैं इस बिजनेस के जरिए आप अपने शौक के साथ अपने हुनर से अच्छी कमाई भी कर सकती हैं!.
“ब्यूटी पार्लर”
यह बिजनेस उन महिलाओं के लिए होता है, जो पहले से ही ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर चुकी है इसके अलावा भी जो महिलाएं नहीं सीखें है तो वह भी सीख कर इस बिजनेस को कर सकती हैं. आज के समय में सौंदर्य की प्रति महिलाओं में आकर्षक बड़ा है एवं सुंदरता का महिलाएं अधिक ध्यान रखने लगी है जो कि महिलाओं की डेली लाइफ में यह महत्वपूर्ण एक हिस्सा बन चुका है ,जिसका महिलाएं पार्टी,फंक्शन में आने जाने में उपयोग करती है जिसके चलते ब्यूटी पार्लर की डिमांड बहुत अधिक बढ़ चुकी है एवं जिसका बिजनेस महिलाएं अपने घरों से ही शुरु कर सकती हैं और यह बिजनेस सरल एवं सफल बिजनेस है!
“पेपर बैग बिजनेस”
जब से भारत सरकार द्वारा पॉलीथिन प्लास्टिक बैग्स बंद कर दिए गए हैं, तब से मार्केट में पेपर बैग की डिमांड सबसे अधिक बढ़ चुकी है ,जिससे कि प्रत्येक दुकानदार पेपर बैग का इस्तेमाल भी करने लगे हैं, वही पेपर बैग का दोहन भी अधिक हो रहा है, और इसके उपयोग से वातावरण में कोई पोलूशन नहीं होता है क्योंकि इसे आसानी से Destroy किया जा सकता हैं और वातावरण को कोई हानि भी नहीं पहुंचती ,जिससे हमारा वातावरण भी स्वच्छ एवं साफ रहता है जैसा कि हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि भविष्य में यह बिजनेस कभी बंद नहीं हो सकता है एवं निरंतर चलता रहेगा एवं इनकम बनाता रहेगा ! जो कि यह अधिक प्रदान करने वाला बिजनेस भी बन सकता है और यह महिलाएं अपने घर से ही बनाकर मार्केट में अधिक कीमत पर सप्लाई कर सकती हैं और यह हैंडमेड बिजनेस है, इसमें आपको किसी मशीन की आवश्यकता नहीं होती है ,बल्कि इसे बनाने में आवश्यक रॉ मैटेरियल की आवश्यकता होती है, जो किए मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं एवं जिसे महिलाएं कम बजट के साथ शुरू कर सकती हैं और इसकी अधिक सप्लाई एवं सेलिंग से महिलाएं माह के अंत में अधिक कमाई करती हैं यह बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम पूंजी की आवश्यकता होती है और यह बिजनेस करना सरल एवं सफल है!
“पापड़ बिजनेस”
हाउसवाइफ एवं घरों की महिलाएं या ग्रहणी अपने घर के कार्यों के साथ-साथ पापड़ बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं, जो कि वह अपनी आर्थिक आय में हेल्पफुल बन सके! यह कार्य एवं बिजनेस घर की महिलाओं द्वारा आसानी से किया जा सकता है और यह कम पूंजी में शुरू किए जाने वाला बड़ा बिजनेस है और इस बिजनेस में माह के अंत में अधिक कमाई होती है, क्योंकि यह मार्केट में अधिक डिमांड पर होता है और यह प्रत्येक घरों में अधिक खपत होने वाली खाद्य वस्तु है, जिससे कि यह मार्केट में अधिक सप्लाई एवं सेलिंग होती है,इसका उपभोग प्रथम हमारे घरों में भोजन के वक्त खाने में, शादी पार्टी, फंक्शन या अन्य किसी भव्य कार्यक्रम में इसका अधिक इस्तेमाल एवं सेवन अधिक होता है और जिससे यह पापड़ का बना मैटेरियल मार्केट में अधिक सप्लाई होता है और इसका अधिक सप्लाई करने के लिए इसका अधिक प्रोडक्शन भी किया जाता है और जिससे महिलाएं अधिक कमाई करती हैं, महिलाएं इस बिजनेस को घर से शुरू कर उच्च स्तर में पहुंचा सकती हैं एवं सफल एवं कामयाब बिजनेस बना सकती हैं!
“कॉटन विक बिजनेस”
महिलाएं अपने बजट अनुसार मार्केट या ऑनलाइन से मशीन खरीद कर घर बैठे बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकती हैं मशीन द्वारा बनाया गया मैटेरियल की मार्केट में अधिक डिमांड होती है प्रत्येक घरों के पूजा घरों में इसका अधिक इस्तेमाल होता है और इसका धार्मिक बड़े मंदिरों में भी अधिक इस्तेमाल होता है जिससे यह अधिक मात्रा में खपत होता है, इसलिए महिलाएं इसे अधिक मात्रा में बनाकर मार्केट में सप्लाई करती हैं और अधिक कमाई करती हैं और इस बिजनेस को महिलाएं आसानी से शुरू कर सकती हैं इसमें महिलाओं को मार्केट से रॉ मैटेरियल लेकर ‘कॉटन विक’ बनाकर मार्केट में सप्लाई करना होता है!