MBA:- Master of business administration..(व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर)!
M.B.A;-का मतलब (Master of business administration) है, हिंदी अर्थ व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर है ! यह एक व्यवसायिक श्रेणियों का पाठ्यक्रम है, और यह पाठ्यक्रम दो वर्ष का होता है, और इस कोर्स के अंतर्गत छात्र को मैनेजमेंट प्रबंधन का अध्ययन कराया जाता है एवं expert बनाया जाता है, वह अपने क्षेत्र में या कैरियर में बेहतर प्रदर्शन कर सकें वह स्वयं की प्रसिद्धि कर सके!
एमबीए कोर्स के प्रकार
1.MBA IN FINANCE
एम बी ए इन फाइनेंस का यह कोर्स कार्यों के Management कोर्स में यह बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रखता है, एवं इस कोर्स में अत्यधिक अध्ययन कराया जाता है एवं प्रशिक्षित या acepert बनाने में पूर्ण उपयोगी है, तथा आपको इस कोर्स में इंटरनेशनल फाइनेंस कैपिटल,मैनेजमेंट ,कास्टिंग ,बाजटिंग जैसे विषयों का अध्ययन कराएं एवं acepert बनाए जाते हैं ! और यह कोर्स करने में आपको फाइनेंस क्षेत्र में नौकरी मिलने में आसान हो जाती है !
2.MBA IN HR : Human resource
इस कोर्स के अंतर्गत Human resource, का अध्ययन मिलता है और इसमें एच.आर में communication skill’s का होना आवश्यक है, जिससे वह कार्यरत पदों पर वर्करों में कम्युनिकेशन स्किल्स गुण को क्रियान्वित या एक्टिव करते रहे जिससे वह अपने उद्देश्य पूर्ण हेतु कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सके एवं उस क्षेत्र में उन्नति की नीव स्थापित करें, एवं एचआर का कम्युनिकेशन स्किल्स पर कार्य करते रहना एवं New employee को hayer करना होता है !
3.MBA IN MARKETING
एम बी ए इन मार्केटिंग कोर्स में Market communication skill’s पर कार्य करना होता है एवं इस कोर्स में आकर्षण को प्रभावित करना होता है जिससे मार्केट के मार्केटिंग में अच्छा प्रभाव प्रभावित हो ! मार्केटिंग फील्ड में व्यक्तित्व बिहेवियर मार्केट हेतु आवश्यक होता है एवं प्रभावपूर्ण होता है एवं मार्केटिंग कंज्यूमर एडवरटाइजिंग आदि का भी समावेश है, इस कोर्स में मार्केटिंग के ककम्युनिकेशन प्रबल बनाना होता है
4.MBA IN SUPPLY CHAIN MANAGEMENT
सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स में कंपनी के वेयरहाउस एवं गोदाम स्टॉक की जानकारी को संगठित कर एवं सूचित करना होता है,और कंपनी में आवक-जावक उत्पादों के ट्रांसपोर्टेशन की जानकारी में ध्यान देना आवश्यक होता है और इस क्षेत्र में कैरियर हेतु अधिक संभावनाएं होती हैं!
5.MBA IN INTERNATIONAL BUSINESS
के शब्द से अर्थ आई जाता है,कि इस कोर्स में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय देशों के मध्य मार्केटिंग में कम्युनिकेशन स्थापित कर एवं कार्य करना होता है,और मल्टीनेशनल कोऑपरेशन पर जान देना आवश्यक होता है!
6.MBA IN IT
यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के समय में कदम रखना चाहते हैं और जो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अधिक रूचि रखते हैं उन्हें आईटी प्लानिंग जैसे डिजाइनिंग इंप्लीमेंटेशन एवं एडमिनिस्ट्रेशन को अच्छी तरह से मैनेज कर सकने में सक्षम हो और इन क्षेत्रों में जो कार्य करने में रुचि रखना चाहते हैं तो उन्हें आईटी में बीटेक,बीएससी,कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों का अध्ययन कर चुके हो!
7.MBA IN RURAL MANAGEMENT
एमबीए इन रूरल मैनेजमेंट का यह एक अच्छा माध्यम है मैनेजमेंट ग्रामीण परिवेश को समझने में और इस कोर्स में या इसके अंतर्गत रूरल बिजनेस और मार्केटिंग के फील्ड में अत्यधिक आवश्यकता मैनेजरओं की देखने को मिलती है जिससे यह कोर्स career के क्षेत्र में पद रखता है एवं यह वर्तमान में समय में अधिक नौकरियों की संभावनाएं पैदा कर सकता है!
8.MBA IN MANAGEMENT
एमबीए इन +हॉस्पिटल मैनेजमेंट या कहें कि +हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन हेल्थ केयर, +हॉस्पिटल की सारी गतिविधियों में अच्छी तरह से मैनेजमेंट करना होता है एवं वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए +हॉस्पिटल मैनेजमेंट,अत्यधिक आवश्यक है जिससे बड़े-बड़े +हॉस्पिटल को आसानी से या सुचारू ढंग से मैनेज या व्यवस्थित ढंग चलाया जा सके एवं वर्तमान समय में +हॉस्पिटल में एडमिनिस्ट्रेशन जैसे रेगुलेशन नियमों का पालन करना आवश्यक हो जिससे इन +हॉस्पिटल को अच्छे से manage किया जा सके!
9.MBA IN AGRI BUSINESS
आज के किसान युग में एडमिनिस्ट्रेशन एक्सपर्ट या सक्षम होना बहुत आवश्यक होता है एवं प्रशिक्षित कर तैयार किया जाता है,जो कि किसानों तक एग्रीकल्चर जैसे उत्पादों को पहुंचाने का काम होता है इनमें एग्रीकल्चर व्यवसाय का कोर्स करने वाले को एक्सपर्ट तरीकों से या नई तकनीक से भी काम करना होता है!
10.MBAIN ADVERTISING
इस क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक मार्केटिंग की प्रसारिता होती है जो कि फर्म के लिए आवश्यक होता है एवं व्यापारी परिवेश, व्यवसाय के प्रचार एवं प्रसार पर निर्भर करता है एवं इस पर ही कंपनी की गतिविधियां आधारित है इस कोर्स के माध्यम से आपको एडवरटाइजिंग या विज्ञापन करने की स्किल्स सिखाई जाती है जिससे company के धन संग्रह कोष में में बढ़ोतरी एवं Demand हो!
MBA से व्यवसायिक संबंध कुछ इस प्रकार हैं
MBB MANAGEMENT OF BUSINESS
का व्यवसायिक क्षेत्र में अहम स्थान है MBA व्यवसाय का सृजनात्मक हिस्सा है जोकि इन नियमों के पाल अनुसर क्रियान्वित रहता है, एवं (MBA) व्यवसायिक संबंधित कार्यों का प्रचलन आसान तरीकों पर आधारित है व्यवसायिक धन कोष में उद्देश्य पूर्ण प्राप्ति एमबीए पर आधारित है, गणना के अनुसार व्यवसाय पर नियुक्त मैनेजमेंट,जैसे बैंकिंग, आय-व्यय , लाभ-हानि ,क्रय -विक्रय उत्पादन,व्यापार तथा बीमा इत्यादि तत्व सम्मिलित हैं, एवं जिसकी मदद से व्यवसायिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं संचलन किया जाता है, तथा व्यवसाय क्षेत्र में एवं व्यापार में एमबीए जैसे कोर्सो की उपयोगिता अधिक है एवं कैरियर की भी है!