पानी, जिसका इस्तेमाल दैनिक जीवन में बहुत अधिक उपयोग होता है और यह हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण भी है क्योंकि जल ही जीवन है और यह कथन सत्य है हम पानी का उपयोग कई कार्यों में करते हैं जैसे पीने, नहाने एवं धोने में, और पानी के अधिक उपयोग से पानी अधिक मात्रा में खपत एवं व्यर्थ हो रहा है और जिससे हमारी पृथ्वी में 3% पानी पीने योग्य है और हमें पानी का व्यर्थ नहीं करना चाहिए
परंतु हम इस लेख में पानी के विषय में नहीं बल्कि पानी के बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं जो आ आगे लेख में शब्दों की भाषा में जानेंगे और हम इस लेख को निम्नलिखित रुप से आगे बढ़ाते हैं!
पानी का बिजनेस क्या है ?
दोस्तों हम पानी के बिजनेस की शुरुआत आर. ओ प्लांट लगाकर शुरू करते हैं और इसकी कॉस्ट लगभग ₹55000 से स्टार्टिंग होती है इस मशीन का कार्य पानी को स्वच्छ एवं साफ करना होता है इस बिजनेस को आप प्रत्येक दुकानों में पानी जार सप्लाई करके करते हैं और एक जार की कीमत 20 या ₹30 तक हो सकती है और आप एक दुकान में पानी जार सप्लाई लगभग 30 दिन करते हैं तो इस हिसाब से यदि आप प्रत्येक दुकानदारों को 30 दिन वाटर सप्लाई करते हैं तो आप जार की कीमत से 30* 30 से मल्टीप्लाई करते हैं तो 900 रुपए आता है,जो इस हिसाब से आप लगभग 10 दुकानों से भी महीनों का 30 दिन वाटर सप्लाई करते हैं तो 900*10=9000 तक महीने में कमाते हैं ,यदि आपके ज्यादा ग्राहक हैं या दुकानदार हैं, तो आप अधिक पैसे भी कमा सकते हैं और आप भारी मात्रा में भी पानी सप्लाई करके पैसे कमा सकते हैं, जैसे वेडिंग फंक्शन में कॉन्ट्रैक्ट लेकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और इन जगहों पर पानी की अधिक खपत होती है,जहां पर आप सप्लाई करके अधिक पैसे कमा सकते हैं!
आर .ओ प्लांट का सेटअप
आप आर. ओ प्लांट का सेटअप मैन्युफैक्चर से खरीद कर 10*10 कमरे की जगह में लगवा सकते हैं और आप इस मशीन का सेटअप अपने बजट अनुसार लगवा कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं एवं इस मशीन की शुरुआती लागत ₹55000 से हो जाती है जिसे आप अपने बजट अनुसार खरीद सकते हैं और इस बिजनेस में इंटर कर सकते हैं!
कैसे शुरू करें?
आपको आपके इस बिजनेस के लिए अधिक लोगों से संपर्क करना होता है और यह प्रत्येक दुकानदारों एवं घरों की आवश्यकता होती है,जिसका लोग उपयोग करते हैं और इस बिजनेस की जानकारी या सर्विस अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार के माध्यम से किया जाता है,और आपको कस्टमर को विजिट करने के लिए या संपर्क करने के लिए कार्ड का उपयोग करना होता है जिससे वह कस्टमर कार्ड के माध्यम से आपसे संपर्क कर सकता है और इस सर्विस का लाभ प्राप्त कर सकता है और जिसकी सर्विस आप देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं इस बिजनेस की शुरुआत इस तरह से की जा सकती है!
आपके बिजनेस की विशेषताएं
आपको इस बिजनेस में अधिक सर्विस प्राप्त करने के लिए आपके कस्टमर का संतुष्ट होना आवश्यक होता है,आपको आर.ओ मशीन में अच्छी क्वालिटी के कार्बन एवं मेमरिन का उपयोग करना होता है ,जिससे कि पानी की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है एवं मिनरल होते हैं, जो कस्टमर की संतुष्टि के लिए पर्याप्त होता है और आपको पानी की गुड क्वालिटी से आप अधिक लोगों तक सर्विस प्रोवाइड कर पाते हैं,जिससे आपको नए कस्टमर बनाने में भी मदद मिलती हैं और कस्टमर में वृद्धि होती है जिससे कि आप अधिक लोगों को अधिक सर्विस प्रोवाइड करके कमाई करते हैं और आप यह बिजनेस आसानी से चला पाते हैं और अच्छी इनकम का स्त्रोत बनाते हैं!
बिजनेस लोन
आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है,जो आप प्राइवेट बैंक एवं गवर्नमेंट बैंक से बैंकिंग सहायता लेकर यह बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं और आप अपने मशीन बजट अनुसार भी लोन प्राप्त कर सकते हैं!