हरी सब्जी : Green Vegetable
हरी सब्जी का व्यापार शुरू करने के लिए आप दो प्रकार से कर सकते हैं;. पहला थोक विक्रेता बनकर इसमें आपको बड़ी मंडी से सब्जी होलसेल रेट पर खरीद कर छोटी मंडी में बेचना होता है,और आप यह एक दुकान से शुरू कर सकते हैं एवं इस व्यापार को शुरू करने में 30 से 80 हजार रुपए की लागत आती है एवं इसकी लागत सब्जी के घटते बढ़ते मूल्य पर निर्भर होती है ! दूसरा फुटकर व्यापारी बनकर, इसमें थोक सब्जी मंडी से हरी सब्जी खरीद कर फुटकर में बेचना होता है,आप यह दुकान खोल कर भी कर सकते हैं, एवं या फिर हाथ ठेले लेकर गली मोहल्ले घूम कर भी कर सकते हैं इसकी शुरुआती लागत 5 से 10 हजार रुपए आती है, जिसे यह मध्यम वर्ग के लोग भी आसानी से कर सकते हैं और अधिक लाभ / मुनाफा कमा सकते हैं !
दूध : Milk
दूध प्रत्येक घरों में यह खाद्य पदार्थ के रूप में उपयोग होता है सुबह के दौरान नाश्ते या चाय बनाने में प्रतिदिन रोज उपयोग होता है, एवं यह प्रत्येक घरों की आवश्यक जरूरत होती हैं, जिसे हम डेली नीड्स कह सकते हैं,एवं इसका उपयोग प्रत्येक घरों की रसोइयों में अलग-अलग पकवानों को बनाने में अधिक होता है जैसे हलवा,खीर, मिठाई, मलाई, घी, मक्खन, दही एवं अन्य इत्यादि खाद्य पदार्थों को बनाने में उपयोग होता है इसलिए इसलिए इसकी प्रत्येक घरों में अधिक डिमांड है, जिससे यह दूध का बिजनेस शुरू करना आसान होता है दूध का बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट में दो प्रकार के दूध का उपयोग होता है
1. गाय का दूध, इस दूध की मार्केट में बहुत अधिक डिमांड होती है परंतु इसकी पैदावार बहुत कम होती है जिससे इसकी मार्केट में कीमत अधिक होती है !
2. भैंस का दूध इसकी मार्केट में 12 माह तक डिमांड रहती है और यह प्रत्येक घरों में रोज उपयोग होता है, एवं इसकी कीमत दूध की गुणवत्ता पर निर्भर करती हैं!
आप इसका बिजनेस शुरू करने के लिए आप दूध के दुकानदारों से दूध लेकर मार्केट में बेच सकते हैं और इसके अलावा घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं ,इस बिजनेस को करके आप एक पैसिव इनकम बना सकते हैं और आपका यह बिजनेस दूध के गुणवत्ता पर निर्भर करेगा एवं यह बिजनेस आप अपने बजट अनुसार शुरू कर सकते हैं!
चाय या कॉफी : Tea or coffee
इसका बिजनेस किसी मौसम पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि यह लगातार 12 माह चलने वाला प्रॉफिटेबल, बिजनेस है एवं लोगों की शुरुआत सुबह के इस चाय के प्याले से होती है और यह प्रत्येक व्यक्ति की ‘Daily need’ होती है या कहें कि आदत ‘Habit’ होती है,इसलिए यह प्रतिदिन उपयोग होने वाला खाद्य पदार्थ है एवं यह पदार्थ प्रत्येक घरों की रसोइयों में सबसे अधिक खपत होता है, क्योंकि इसका दैनिक क्रियाओं में व्यक्तियों द्वारा अधिक सेवन किया जाता है, जिसके कारण मार्केट में इसकी अधिक डिमांड है जिससे इसकी अधिक सेलिंग भी होती है एवं इस बिजनेस में चाय/कॉफी की अधिक सेलिंग को ध्यान में रखते हुए इस बिजनेस को शुरू किया गया है ,इस बिजनेस को शुरू करने में शुरुआती लागत 5 से 10 हजार रुपए की आती है एवं चाय की खपत के अनुसार इस बिजनेस में इन्वेस्ट भी बढ़ जाता है तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपनी दुकान की लोकेशन हो चयनित करके पब्लिक प्लेस में ओपन करें जैसे कि रेलवे स्टेशन बस स्टैंड इन जगहों पर कर सकते हैं जिससे कि आपके इस बिजनेस इनकम में ग्रोथ जल्दी होने लगे! एवं चाय तैयार करने में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थ, जैसे दूध, शक्कर चाय पत्ती, कॉफी पाउडर एवं अन्य इत्यादि पदार्थों की आवश्यकता होती है, जिससे चाय बनाना संभव होता है और इसके अलावा दुकान में लगने वाली सामग्रियां जैसे कि गैस चूल्हा बर्तन,पतीला, कस्टमर के बैठने के लिए कुर्सियां ,टेबल आवश्यक होती हैं और दुकानदार अपने बजट के अनुसार वह दुकान के डेकोरेट में इन्वेस्ट करते हैं एवं आपके इस बिजनेस में सेल बढ़ जाती है,तो आप अपने कस्टमर को फास्ट सर्विस देने के लिए कॉफी मशीनों का भी उपयोग कर सकते हैं और इस मशीन की मदद से आप अपने कस्टमर को फास्ट सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं,और यह मशीन मार्केट में आपके बजट अनुसार कीमत पर उपलब्ध हो जाती है.!
फ्रूट जूस : Fruit Juice
रोज मर्रा की जिंदगी में फ्रूट जूस का महत्व को हर कोई जानता है ,हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए शारीरिक मजबूती का होना बहुत जरूरी होता है, जिससे कि हर व्यक्ति दैनिक क्रियाओं के काम में गुड परफॉर्मेंस दे सके! जूस एवं फ्रूट्स का सेवन करने वाले व्यक्ति अधिक शारीरिक ,मानसिक मजबूत एवं हेल्थ रहते हैं इसलिए फ्रूट जूस का दैनिक जीवन में बहुत महत्व है, इसलिए इसका बिजनेस भी करना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है, इसलिए इसका बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने बजट का पूरा ध्यान रखना होता है, कि इस बिज़नेस में कितनी लागत आती है,किन-किन समग्र सामग्रियों एवं मशीनों या भिन्न प्रकार के फलों की आवश्यकता होती है ! तो हम संक्षेप में जानेंगे कि कैसे करें इसका बिजनेस जूस का बिजनेस करने के लिए आपको क्या करना होगा जूस बिजनेस आप दो प्रकार से कर सकते हैं, पहला दोस्त बिजनेस यह छोटे स्तर में कर सकते हैं इसे आप एक कॉर्नर हाथ ठेला से भी कर सकते हैं, इसमें आप छोटी मैनुअल जूसर मशीन का उपयोग कर सकते हैं,और यह मार्केट में उचित कीमत पर उपलब्ध हो जाती है,और अपने कस्टमर को स्वाद अनुसार जूस सर्व करते हैं इसे शुरू करने में बहुत कम लागत आती है एवं आप इसे अपने बजट अनुसार शुरू कर सकते हैं! एवं दूसरे रूप में उच्च स्तर में जूस बिजनेस, इसमें आपको रेंट में शॉप लेकर शुरू करना होता है, इसमें आप इलेक्ट्रिक जूसर मशीन रेफ्रिजरेटर ,फ्रूट्स, ग्लासेस एवं अन्य इत्यादि आवश्यक सामग्रियों की आवश्यकता होती है और कस्टमर को जूस सर्व एवं सर्विस करने के लिए कुछ वर्करों को भी कार्य में रखना होता है और इसकी शुरुआती लागत 2 गुना ज्यादा होती है एवं इसमें लगने वाली जूसर मशीन की कीमत 10 से 15 हजार रुपए में मार्केट में उपलब्ध हो जाती है!.
किराना दुकान : Grocery Shop
घरों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में किराना दुकान बहुत सहायक होती है और यह इंडिया के कोने कोने में जरूर होती है इस किराना दुकान के बिजनेस में छोटी-छोटी आवश्यक वस्तुओं की अधिक बिक्री होती है जैसे खाने से संबंधित चीजें, कॉस्मेटिक एवं महीने भर घरों में होने वाली सारी वस्तुएं इन सभी चीजों की अधिक sailing होती है एवं इस लेख में बिजनेस आइडियाज से सीख कर किराने की दुकान grocery shop ओपन कर शुरू कर सकते हैं ! तो इसके लिए आपको एक रेंट में शॉप लेनी होती है एवं दुकान की लोकेशन पब्लिक प्लेस या गली मोहल्ले के चौराहों पर होनी चाहिए जिससे आपको नए ग्राहक बनाने में समय नहीं लगता है एवं दुकानदारी को प्रभावपूर्ण फलस्वरूप परिणाम मिलता है इसके अलावा भी एक लोकेशन होती है जहां से आप यह बड़े रूप में उच्च स्तर में व्यापार कर सकते हैं एवं यह लोकेशन आप बाजार में शॉप लेकर कर सकते हैं, अधिकांश ग्राहक या जनसंख्या का बाजार आना जाना लगा रहता है,जिसके परिणाम स्वरूप यह प्रभाव आपको आपकी दुकानदारी में देखने को मिलता है ,एवं आप इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आसानी से कर सकते हैं ,आपको अपने इस बिजनेस में मानसिक व्यावहारिकता एवं औपचारिकता विनम्र रूप से रखना होता है एवं ग्राहकों से मीठे शब्दों से वार्तालाप करना पड़ता है जिससे कि दुकानदारी में अत्यधिक लाभदायक प्रभाव पड़ता है और यह सब गुण जो कि एक उद्यमी एवं दुकानदार के लिए एक अच्छी विशेषता होती है, इन सब बातों को ध्यान में रखकर है यह बिजनेस शुरू करना होता है!..
आपको हमारे इस लेख को पढ़ना या प्रभावित होकर बिजनेस करना यदि पसंद आया हो या किसी बिजनेस में सफल हो चुके है तो हमारे द्वारा इस लेख की 100% मूल्यवान योग्यता है आपके द्वारा इस लेख को पढ़ा जाना इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद