दोस्तों बिजनेस की बात करें तो बिजनेस किसी भी प्रकार के हो सकते हैं, यह छोटे या बड़े दोनों प्रकार के हो सकते हैं, परंतु कई व्यक्तियों द्वारा छोटे बिजनेस को करना स्वयं के लिए इंसल्ट फील करने जैसा होता है ,जो उनके फ्यूचर में आगे बढ़ने की रुकावट बनता है,परंतु आप किसी भी बिजनेस को छोटे या बड़े स्तर के रूप में मत देखें क्योंकि क्योंकि सभी बिजनेस एक रूप में बराबर ही होते हैं और यह बिजनेस करने वाले व्यक्ति यह एंटरटेनर के ऊपर डिपेंड करता है,जिससे उसे कोई भी ‘बिजनेस’ उन्नति की सीढ़ी पर ले जा सकता है और आज के टाइम पर बिजनेस की पोटेंशियल बहुत अधिक बढ़ चुकी है,वह छोटे स्तर से या बड़े स्तर से शुरू किया जाए अब के समय में बहुत लाभकारी बन चुके हैं और जिसमें असफल होना मुश्किल ही होता है !
आज के समय में बिजनेस में कंपटीशन बहुत अधिक बढ़ चुका है और यह कॉन्पिटिशन छोटे एवं बड़े बिजनेस दोनों में देखने को मिलता है परंतु इससे कोई डरने की कोई बात नहीं है यदि आप के कार्यों एवं स्किल्स में अच्छे गुण होते हैं तो आप मार्केट में सबसे आगे ही रहते हैं क्योंकि मार्केट में अच्छी गुणवत्ता वाली वस्तुओं की अधिक मांग होती है क्योंकि आज के समय में अच्छा खाना हर किसी को पसंद होता है क्योंकि जहां अच्छी चीजों की सर्विंग होती है, व्यक्ति वहां ही लेना एवं खाना पसंद करता है एवं आपके अच्छे गुणवत्ता वाले पदार्थों के लिए लोगों द्वारा आपके पास आना होता है, इसके लिए आपको कहीं जाना नहीं होता है. तो हम इस बात को आगे बढ़ाते हैं कि यह कौन सा बिजनेस है और यह हम कैसे शुरू कर सकते हैं एवं कितनी मनी अर्निंग होती है, जिसे हम आगे के लेख में जानेंगे!
तो हम इसे विस्तार रूप में समझते हैं;
इस बिजनेस किसी भी उद्यमी के द्वारा इसे मैन्युफैक्चरिंग, होलसेल एवं रिटेलिंग करते हैं परंतु हम इस बिजनेस में रिटेलिंग बिजनेस के बारे में बात करेंगे,जो कि छोटे आकार में अधिक मुनाफे वाला बिजनेस है!
यह बिजनेस क्या है ?
यह एक लोकप्रिय बिजनेस है , हम इस बिजनेस में पानी पुरी, (गोलगप्पे) की बात करते हैं,जिसे लोगों द्वारा खाना अधिक पसंद करते है जिसके कारण सड़कों एवं गलियों में एन के छोटे-छटे फिल्म एवं दुकाने अधिक देखने को मिलती है, क्योंकि यह हमारे भारत देश में सबसे अधिक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है और जिसका मार्केट में अधिक खपत एवं उपभोग है और जिसे लोगों द्वारा अपनी क्षमता अनुसार पानीपुरी गोलगप्पे खाया जाता है!
कैसे शुरू करें ?
आपको इसका कच्चा माल बड़े होलसेलर से खरीदना होता है फिर उसे आप अपनी छोटी दुकान से या हाथ ठेले पर घूम कर भी कर सकते हैं एवं इसका कच्चा माल मार्केट में कम से कम कीमत पर उपलब्ध हो जाता है एवं इसे स्वाद अनुसार बनाने के लिए आपको कई प्रकार के मसालों का भी उपयोग करना होता है एवं खट्टी मीठी चटनियां नमक जीरा पानी मिर्च मसाले इत्यादि अन्य पदार्थों की भी आवश्यकता होती है जिसकी मदद से आप अपने कस्टमर को स्वाद अनुसार गोलगप्पे serv कर सकते हैं एवं कुछ ताजी वेजिटेबल्स भी उपयोग होती है परंतु आपको इसकी सारी जानकारियां होनी चाहिए कि यह चीजें आपको कहां से मिलती हैं और इसे कैसे बनाया जाता है एवं किस तरह उसे सर्व किया जाता है,जिससे आप अपने कस्टमर को अट्रैक्टिव कर सकते हैं एवं आपको अपने इस काम में अधिक साफ – सफाईयों का ज्यादा ध्यान भी रखना होता है, क्योंकि इस बिजनेस में सफाई बहुत इंपोर्टेंट होती है, जो कि कस्टमर को अधिक पसंद होता है, जिससे आपकी गोलगप्पे की स्पेलिंग भी अधिक होती है, इसे एस प्रकार से शुरू किया जा सकता है!
मनी अर्निंग
आप इस बिजनेस में शुरुआती टाइम से ही अधिक पैसे कमाने लग जाते हैं ,क्योंकि यह लगातार 12 माह चलने वाला बिजनेस है एवं इसकी मार्केट में सबसे अधिक डिमांड है ,जो कि हमें गलियों सड़कों में देखने को मिलती है ,आप इसे ₹1 के मूल्य पर बनाकर बेचते हैं, जिसे 10,20 एक कस्टमर द्वारा उपभोग होता है,जिसका मूल्यांकन यदि 1*10=10, 1*20=20 होता है तो यदि हम 100*100=1000 होता है जोकि 30 दिन में 30,000 रुपए होता है, जिससे हम माह में 30 से 40₹ हजार तक की इनकम जनरेट करते है एवं 30-15=15₹ हजार रुपए प्रॉफिट होता ही है जोकि आपके लिए अधिक प्रॉफिटेबल होता है ! किस तरह से मनी अर्निंग होती है!
विशेषताएं
यह बिजनेस अधिक लाभ उपलब्ध कराने वाला बिजनेस है जो कि लगातार 12 माह तक सक्रिय रहता है जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छी विशेषताएं होती हैं यह बहुत कम खर्च वाला बिजनेस है जिसे हम लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस के अंतर्गत रखते हैं परंतु हम इससे अधिक प्रॉफिटेबल बिजनेस के अंतर्गत भी रखते हैं इसकी मुख्य विशेषताएं हैं!