Small Business Idea : 5 मशीनों से कम लागत पर शुरू करें

ऑल इन वन सब्लीमेशन मशीन

अगर हम इस बिजनेस की बात करें तो यह मार्केट में सबसे नया एवं फैशनेबल बिज़नेस आईडिया है,जोकि मार्केट में ट्रेंड में है एवं इस बिजनेस आइडिया में हम एक मशीन के बारे में बात करेंगे यह मशीन ऑल सब्लीमेशन मशीन कहलाती है,जिसका कार्य फोटो को सब्लीमेशन प्रोडक्ट्स पर सब्लिमेटेड या प्रिंट करना होता है,जैसा कि मग प्रिंट, टीशर्ट प्रिंट, एवं पिलो प्रिंट किए जाते हैं और यह मशीन मार्केट में अंडर 5 हजार रुपए में आ जाती है और इसमें उपयोग होने वाले रो मटेरियल भी उचित मूल्य पर उपलब्ध हो जाते हैं, इस मशीन से अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट रिसर्च करनी होती है और उसके बाद मार्केट से बल्क में ऑर्डर प्राप्त होते हैं जिन्हें आपको तैयार करके कस्टमर को प्रोवाइड करने होते हैं और आपको अपने कस्टमर से पूर्व में ही कार्य की कीमत तय करनी होती है और बल्क में लिया हुआ ऑर्डर टाइम पर उपलब्ध करके प्रदान करना होता है

आप यह सब्लीमेशन मग, टी-शर्ट, और पिलो जैसे प्रोडक्ट रॉ मैटेरियल बड़े होलसेलर से उचित मूल्य पर बल्क में क्रय कर सकते हैं और अच्छे रेट पर बनाकर आप मार्केट में बेच सकते हैं एवं आप यह ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बेच सकते हैं और मार्केट से अच्छी इनकम बना सकते हैं !

वाइपर मेकिंग मशीन

वाइपर मेकिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होती है वाइपर बनाने में या रेडी करने में उपयोग होने वाली मशीन जिसकी कीमत ₹12500 से शुरू होती है यह मशीन शीट कटर मशीन होती है इसका कार्य रबड़ शीट को काटना होता है, और दूसरी लॉक प्रेसिंग मशीन जो कि 2700₹ से लेकर ₹6000 तक की होती है जिसका कार्य लॉक को फ्रेम में प्रेस करना होता है इन दोनों मशीनों की मदद से वाइपर तैयार किए जाते हैं एवं वाइपर बनने तक उपयोग होने वाले रॉ मैटेरियल जैसे रबड़ शीट, स्टिक एवं लॉक इत्यादि रॉ का उपयोग वाईपर को कंप्लीट करने में होता है और जोकि यह रॉ मार्केट में बड़े होलसेलर से प्राप्त हो जाते हैं एवं मशीनें भी इनके पास उपलब्ध होती हैं जिन्हें आप परचेज कर सकते हैं

वाइपर को कंप्लीट करने में रॉ मैटेरियल का उपयोग:

रबड़ शीट मार्केट में अलग-अलग साइज में उपलब्ध होती है जिसका कार्य पानी या तरल पदार्थ को साफ करने में होता है ‘स्टिक’ शीट, फ्रेम लॉक करने के बाद वाइपर में स्टिक लगाकर वाईपर को कंप्लीट एवं तैयार किया जाता है ‘फ्रेम’यह भी मार्केट में अलग-अलग साइज एवं क्वालिटी में उपलब्ध होते हैं ‘लॉक’ यह रबड़ शीट को फ्रेम में लॉक करने में उपयोग होता है और यह भी मार्केट में उचित रेट पर उपलब्ध हो जाते हैं !

स्पाइरल बाइंडिंग मशीन

इस मशीन द्वारा आप बहुत ही शानदार और आसान बिजनेस कर सकते हैं इसमें आपको एक मशीन की आवश्यकता होती है ,जिसे हम स्पाइरल बाइंडिंग मशीन कहते हैं,यह मशीन की लागत मार्केट में 2 से 3 हजार रुपए के अंतर्गत आती है, जिसका कार्य मशीन में खुले हुए A 4 साइज के पेपर को पंच करके स्पाइरल करते हैं और फाइल या बुक बनाते हैं इस मशीन में कार्य करने हेतु रॉ मैटेरियल की आवश्यकता होती है एवं और यह रॉ मैटेरियल 3 प्रकार के होते हैं, जैसे स्पाइरल जो 8 एमएम से लेकर 52 एमएम तक अलग-अलग साइज में होते हैं,और दूसरा प्लास्टिक शीट जोक A 4 साइज की होती है, एवं तीसरा पेपर होते हैं यह भी A 4 साइज में उपयोग किए जाते हैं इस प्रकार से यह मशीन में कार्य होता है आप यह बिजनेस स्कूल कॉलेज जैसे लोकेशन पर दुकान कर सकते हैं यहां पर इस कार्य की डिमांड अधिक होती है जिससे आपकी इनकम में 100% की बढ़ोतरी भी होती है यह छोटी मशीन द्वारा एक बड़ा बिजनेस है !

वायर स्ट्रिपिंग मशीन

इस बिजनेस में नए व्यक्ति, बिजनेस करना चाहते हैं,या फिर कर रहे हो, तो वह अपने घर या दुकान से सरल माध्यम से कर सकते हैं, वायर स्ट्रिपिंग मशीन इस मशीन का कार्य वायर और प्लास्टिक को अलग करना होता है और यह मशीन 1.5 mm से लेकर 38mm तक वायर को स्ट्रिप करती है और इस मशीन की लागत कम से कम 8 से 10 हजार रुपए में शुरू होती है एवं इस मशीन को व्यक्ति अपने बजट अनुसार भी परचेस करते हैं क्योंकि यह मार्केट में महंगी और सस्ती दोनों कीमतों पर उपलब्ध होती है आप इसकी शुरुआत कुछ इस प्रकार कर सकते हैं, इसका कच्चा माल दुकानदारों एवं इलेक्ट्रिशियन से ले सकते हैं और यह बड़ी-बड़ी कंपनियों या फिर स्क्रैप के बड़े व्यापारियों से भी, एवं गवर्नमेंट कंपनीज भी इनके टेंडर लॉन्च करती है, जहां से हम यह कच्चा माल (रो मटेरियल ) प्राप्त कर सकते हैं और इनसे मिथिला हुआ कॉपर जैसी निकला हुआ रॉ मैटेरियल कॉपर जैसी धातु को अच्छे रेट पर मार्केट में बेच सकते हैं एवं कॉपर की कीमत घटते बढ़ते दर पर प्राप्त होती है जिसमें आप कम या ज्यादा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.!

ग्रीन स्क्रब पैड मेकिंग मशीन

प्रत्येक घर में अधिक उपयोग होने वाला प्रोडक्ट है ,यह किचन के बर्तनों को साफ करने में उपयोग है, परंतु प्रत्येक घरों की महिलाएं अपने सुविधानुसार बर्तनों को अन्य वस्तु से साफ करती हैं ,जैसे कि मिट्टी,कोयले की राख या डिटर्जेंट से साफ करती हैं, किंतु यह है पुराने समय के बर्तनों को साफ करने वाली वस्तु पर अब समय के अनुसार वस्तुओं में भी परिवर्तन हो चुका है तो इन पुरानी वस्तुओं को पीछे छोड़ते हुए मार्केट में एक नई चीज या वस्तु आ चुकी है,जिसका नाम ग्रीन स्क्रब पेड है,जिससे बर्तन आसानी से चमचमाते हुए साफ हो जाते हैं और तो इस प्रकार ग्रीन पैड को बनाने के लिए मार्केट में एक नई मशीन आ चुकी है यह मशीन एक मैनुअल मशीन है जो कि बिना बिजली से चल सकती है यह एक व्यक्ति द्वारा हाथों से ऑपरेट की जाती है, एवं आसानी से रॉ मैटेरियल को नई वस्तु के रूप में तैयार करती है और स्क्रब पैड को सही आकार में तैयार करने के लिए मशीन में डाई का उपयोग किया जाता है और तैयार किए मटेरियल को ब्रांडेड पैकिंग कर मार्केट में भेज दिया जाता है , यह जहां एक स्थान या दुकान से थोक रेट में विक्रय किया जाता है फिर वह वहां से फुटकर दुकानदारों, मॉल्स एवं ठेले वालों को बेचा जाता है एवं इस बिजनेस में अच्छा मार्जिन भी अर्जित होता है .!

आशा है कि मेरे द्वारा इस लिखे हुए लेख में ‘बिजनेस आईडियाज’ के बारे में पढ़कर या प्रभावित होकर आप अपने जीवन या फ्यूचर के लिए यह बिजनेस आप कर सकते हैं एवं अपने जीवन को एक नई दिशा के रूप में लेकर जा सकते हैं.! ” सा धन्यवाद ” !!

Leave a Comment