दोस्तों आज के समय में बिजनेस करना हर किसी को पसंद होता है, परंतु नौकरी करना पसंद नहीं होता है, जोकि समय के अनुसार दोनों में परिवर्तन आ चुका है ,क्योंकि नौकरी से ज्यादा बिजनेस करना लोग पसंद करते है और अब के समय में बिजनेस करना भी एक इनकम बनाने का अच्छा साधन होता है आप भी बिजनेस और पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस बिजनेस आइडिया लेख में आसानी से शुरू किए जाने वाले बिजनेस के बारे में जानेंगे! “क्या है यह बिजनेस ” यह बिजनेस घर बैठे बिना पूंजी के शुरू कर सकते हैं या थोड़ा इन्वेस्ट कर ऑफिस बनाकर भी कर सकते हैं. तो हम इस लेख में आगे बढ़ते हैं और इस पर चर्चा करते हैं. तो यह पांच प्रकार बिजनेस इस प्रकार से हैं
“कार डीलिंग”
यदि आप कार चलाने, बनाने में थोड़ा भी रुचि रखते हैं ,तो यह बिजनेस शुरू करना आपके लिए फायदेमंद एवं हेल्पफुल हो सकता है और आपको कार के बारे में थोड़ी भी नॉलेज है तो यह आपके बिजनेस में बहुत मदद कर सकता है और यह बिजनेस पुरानी कार को बेचने का है इसमें आपको कार की इंटरनल एवं आउटर की जानकारी का होना जरूरी होता है,जिससे आप कस्टमर से कार के बारे में अच्छे से डील कर सकने में सक्षम हो, आपको इस बिजनेस में एक ब्रोकर के रूप में कार्य करना होता है और कार की सेलिंग एवं परचेसिंग के ऊपर दोनों पार्टियों से कमीशन प्राप्त होता है और यह आपके लिए मोटी कमाई होती है इस प्रकार से इस बिजनेस में काम करते हैं !
“प्रॉपर्टी डीलिंग”Real estate
मकानों को बनाना तोड़ना एवं बेचना यह क्रिया नेचुरल होती है जिसके चलते कई प्रकार के बिजनेस सामने आते हैं तो इसी प्रकार से प्रॉपर्टी डीलिंग का बिजनेस भी सामने आया है इस बिजनेस में भी आपको एक ब्रेक ब्रोकर के रूप में कार्य करना होता है इसमें भी प्रॉपर्टी के क्रय एवं विक्रय पर दोनों पार्टियों से कमीशन प्राप्त होता है जो कि आपके लिए बहुत अच्छी कमाई होती है इसमें आपको मकान एवं भूमि के क्रय एवं विक्रय कराने का कार्य करना होता है इसे आप घर या ऑफिस से भी कर सकते हैं, बल्कि आप इसे फोन के माध्यम से रेस्टोरेंट या चाय कैफे में बैठकर कस्टमर से भी डील कर सकते हैं आप इसमें इस प्रकार से कार्य कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं!
“होम रेंटल”
बढ़ती जनसंख्या के परिणाम स्वरूप स्वयं का घर मकान का होना बहुत मुश्किल हो चुका है एवं वर्तमान में आर्थिक महंगाई के समय पर घर खरीदना या बनाना क्षमता के बाहर हो चुका,और जिसके कारण लोगों को किराए के मकान का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसमें लोग आसानी से अपना दैनिक जीवन गुजारते हैं और यह लोगों के लिए बजट पूर्ण होता है और जिससे मध्यम वर्ग के लोग भी इसका लाभ ले पाते हैं परंतु आज के समय पर रेंट में रूम घर मकान ढूंढने एवं पाने के लिए आपको एक ब्रोकर की आवश्यकता होती है जो हमें घर ,रूम दिलाने में मदद करता है और उसके बदले आप से चार्ज प्राप्त करता है और यह चार्ज वह दोनों व्यक्तियों से प्राप्त करता है रूम प्राप्त करने वाले एवं प्रदान करने वाले दोनों से कमीशन के रूप में चार्ज प्राप्त करता है और यह बिजनेस आप भी कर सकते हैं,और अच्छे पैसे कमा सकते हैं!
“ब्याज पर पैसे देकर”
दैनिक जीवन में लोगों को पैसे की आवश्यकता होती है क्योंकि यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन यापन का साधन होता है इसके बिना जीवन यापन मुश्किल एवं कठिन होता है जिससे हमें पैसे कमाने एवं जरूरत पड़ने पर किसी व्यक्ति या साहूकारों से लेना पड़ता है और यदि आप भी जरूरतमंदों को पैसे देकर पैसे कमाना चाहते हैं आप भी है बिजनेस शुरू कर सकते हैं परंतु इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है,जो कि आप लाइसेंस लेकर आसानी से शुरु कर सकते हैं और अपने कस्टमर को मूलधन पर उचित दर पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं और अच्छे पैसे बना सकते हैं यदि आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो आप बैंक से लोन प्राप्त करके भी शुरू कर सकते हैं!
“कृषि भूमि”
यदि आपके पास कृषि भूमि हो तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं और अपनी उपजाऊ भूमि को किराए पर देकर शुरू कर सकते हैं इसमें सिर्फ कृषि भूमि की आवश्यकता होती है और इस बिजनेस को शुरू करने में आपको किसी पूंजी की भी आवश्यकता नहीं होती और अपनी भूमि को किराए पर देकर कर एवं कृषि भूमि में आवश्यक उपकरण भी किराए पर देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं,आप इस बिजनेस में कृषि भूमि के आकार पर ही पैसे अधिक या कम कमाते हैं, और यह बिना व्यय वाला बिजनेस है !