गर्मी के समय सबसे अधिक चलने वाले बिजनेस : Small business idea

दोस्तों लोग मार्केट में नए-नए बिजनेस करते रहते हैं और वह बिजनेस करना पसंद करते हैं जो लगातार 12 माह तक चलते हैं परंतु कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जो सीजनल होते हैं एवं इन में अधिक कमाई भी हो जाती है और यह बिजनेस करना सीजन के अंतर्गत अधिक लाभकारी होता है कुछ व्यापारियों की साल भर कमाई सीजन में ही हो जाती है जिससे ऐसे बिजनेस करना कुछ लोगों के लिए अधिक फायदेमंद भी होता है या हो जाता है एवं यह सीजनल बिजनेस उधारणअनुसार ठंड में गर्म कपड़े का बिजनेस गर्मियों में गन्ने के जूस का बिजनेस और बरसात में रेनकोट एवं छाते का बिजनेस हो सकता है जिसे लोग सीजन में ही करते हैं और अधिक पैसे कमाते हैं और हम भी इस बिजनेस लेख में सीजनल बिजनेस के बारे में बात या चर्चा करने वाले हैं जिसे हम विस्तार रूप से समझेंगे!

“सोलर पैनल या सोलर एनर्जी”

इस बिजनेस के शुरुआत अब गर्मियों के समय से प्रारंभ कर सकते हैं,क्योंकि क्यों किसकी डिमांड गर्मियों के समय सबसे अधिक होती है और यह उन जगहों पर उपयोग होता है जहां पर बिजली यों का पहुंचना असंभव होता है,जिससे इनकी उपयोगिता उस जगह बहुत अधिक होती है एवं महत्वपूर्ण होते हैं,जिनसे यह सोलर सिस्टम एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए अधिक प्रख्यात है,एवं इसका उपयोग अधिकतर खेतों में ,घरों की छतों पर ,बिजली के खंभों पर सरकारी इमारतों,पर ,स्कूल पर या पावर प्लांट में इसका उपयोग किया जाता है , इस बिजनेस को कानूनी तौर पर प्रारंभ करने के लिए कुछ प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जो कि आपके इस व्यापार को चलाने के लिए आवश्यक होते हैं ,जैसे कि गुमास्ता उद्योग आधार जीएसटी नंबर इत्यादि प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि इस व्यापार को चलाने के लिए लीगल होता है!

“इलेक्ट्रिकल”

आप इस बिजनेस में दो प्रकार से कार्य करके बिजनेस शुरू कर सकते हैं;

पहला रिपेयरिंग, इसमें आप रिपेयरिंग के कार्यों से बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस बिजनेस को प्रारंभ करने के लिए आपको अधिक पूंजी की आवश्यकता भी नहीं होती है,इसमें आपको इलेक्ट्रिकल नॉलेज होनी चाहिए जिससे कि यह कार आप करके रिपेयरिंग कर सकें गर्मियों के समय फैन, कूलर, सीलिंग,फैन इत्यादि उपकरणों का अधिक उपयोग होता है जिससे इनमें प्रॉब्लम भी आती हैं,जिससे इन्हें लोगों द्वारा रिपेयरिंग शॉप में रिपेयर कर आते हैं एवं इस कार्य का उसे पैसे देते हैं, जो उसकी कमाई होती है,इसमें आप कुछ पूंजी का निवेश करके इस बिजनेस को प्रारंभ कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं!

दूसरा सेलिंग, यदि आप रिपेयरिंग के साथ सेलिंग भी करते हैं तो यह आपके लिए बहुत प्रॉफिटेबल बिजनेस भी हो सकता है क्योंकि आप रिपेयरिंग के कार्यों में उपयोगी इलेक्ट्रिक टूल्स का उपयोग करके एवं सेलिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक कार्यों में इनकी अधिक आवश्यकता होती है जिन्हें आपको किसी इलेक्ट्रिकल शॉप से खरीदना पड़ता है, इसलिए इस काम में आवश्यक वस्तुओं को आप रखकर सेलिंग एवं रिपेयरिंग में यूज़ करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं,परंतु इस बिजनेस में रिपेयरिंग से 2 गुना पूंजी का निवेश हो सकता है लेकिन आप अपने बजट अनुसार इस बिज़नेस में पूंजी निवेश करके इस बिजनेस को प्रारंभ कर सकते हैं और अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं!

“सोडा बिजनेस”

गर्मियों के समय यह बिजनेस काफी डिमांड में रहता है ,लोग चलते फिरते तेज धूप में इसका अधिक सेवन करते हैं, गर्मियों की तेज धूप में इसे लोग पीना अधिक पसंद करते हैं ,और यह अलग-अलग फ्लेवर में उपलब्ध हो जाता है ,जिससे इसकी अधिक सेलिंग भी होती है और यह बिजनेस कर्मियों के समय अधिक संख्या में उपलब्ध रहते हैं ज्यादातर पब्लिक प्लेस ओं में ऐसे बिजनेस देखने को मिल ही जाते हैं एवं आप भी इस बिजनेस में रुचि रखते हुए इस बिजनेस को कर सकते हैं और गर्मियों के समय अधिक पैसे कमा सकते हैं यह इस बिजनेस की शुरुआती लागत कम से कम हो सकती है इसमें कोई अधिक पूंजी का निवेश नहीं होता है और जिससे इस बिजनेस में गर्मी के समय अधिक कमाई हो जाती है!

“लस्सी बिजनेस”

गर्मी के समय लस्सी के बारे में किसी को भी बताने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह सदाबहार लोगों की डिमांड रहती है जिसे इसका ध्यान लोगों को रहता ही है एवं इसकी याद दिलाने की आवश्यकता नहीं होती है और यह गर्मियों के समय अत्यधिक सेलिंग होने वाला तरल पदार्थ होता है, इसमें आप दही एवं जांच से लस्सी बनाकर कस्टमर को सर्व करते हैं एवं लस्सी में स्वाद की क्वालिटी को ध्यान में रखना होता है ,जिससे कि आपके कस्टमर में बिजनेस के प्रति अच्छी छवि बनी रहती है और यह आपके बिजनेस की गुड क्वालिटी होती है और यही गुड क्वालिटी आपके बिजनेस को बढ़ाती है और अधिक इनकम जनरेट करने में मदद करती है इस बिजनेस में कम पूंजी का निवेश होता है और आप भी इस बिजनेस में पूंजी लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं!

“गन्ने का जूस”

हमें फ्रूट शॉप में तरह तरह के फ्रूट देखने को मिल ही जाते हैं और अलग-अलग प्रकार के फ्रूट जूस भी शॉप में हमेशा उपलब्ध रहते हैं परंतु हम जिस खाद्य पदार्थ की बात कर रहे हैं वह फल नहीं है किंतु यह मीठा खाद्य पदार्थ हो सकता है, जिसका हमें तरल पदार्थ जूस के रूप में मिलता है और यह गन्ने का रस या जूस कहलाता है ,जिसे हम गर्मियों के समय पीना पसंद करते हैं और इस बिजनेस में भी गन्ने के रस का बिजनेस होता है और यह गर्मियों के समय अत्यधिक डिमांड में रहता है एवं इसका अधिक सेवन एवं सेलिंग होती है जिसमें आप कम पूंजी निवेश करके शुरू कर सकते हैं और पर गिलास से पैसा कमाते हैं इसमें भी कम लागत में शुरू किया जा सकता है,जो की है यह आपकी क्षमता अनुसार हो सकता है!

Leave a Comment