Basic of Computer and Information Technology

इकाई – 1
माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट – 1
  • स्लाइड मास्टर और टेंप्लेट का उपयोग करते हुए विभिन्न थीम और वेरिएंट्स में प्रस्तुति बनाना । 
  • इस लाइट के साथ कार्य करना – नई स्लाइड बनाना, मूव करना प्रतिलिपि बनाना डिलीट करना डुप्लीकेट बनाना स्लाइड लेआउट प्रेजेंटेशन व्यूज । 
  • फॉर्मेट मेनू – फाउंड पैराग्राफ ड्राइंग और संपादन । 
  • प्रस्तुति का मुद्रण – स्लाइड्स नोट्स पेज हेड आउटस और रूपरेखा की प्रिंटिंग । 
  • विभिन्न फ़ाइल स्वरूप में प्रस्तुत का संरक्षण । 
इकाई – 2 
माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट – 2
  • स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स स्मार्ट आर्ट द्वारा टेक्स्ट डाटा डालना स्मार्ट आर्ट की सहायता से पुराने प्रस्तुति को नई प्रस्तुति में बदलना । 
  • ऑब्जेक्ट्स वीडियो ऑडियो प्रतीक समीकरण इत्यादि सारणी एक्सेल शीट चित्र चार्ट फोटो एल्बम आकार एवं स्मार्ट आर्ट को प्रस्तुति में डालना ऑडियो वीडियो को काटना  छटना । 
  • हाइपरलिंक और एक्शन बटन की सहायता से स्लाइड्स को जोड़ना । 
  • स्लाइड शूटर स्लाइड ट्रांजिशन एवं एनीमेशन प्रभाव । 
  • स्लाइड शो को प्रस्तुत करना – सेट अप स्लाइड शो एवं रिहर्सल टाइमिंग । 
इकाई – 3
माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (MS Excel) 
  • वर्कबुक और वर्कशीट के मूल तत्व – पंक्ति स्तंभ और सेल की अवधारणा नई वर्क बुक को ब्लैक और टेंपलेट की सहायता से बनाना । 
  • वर्कशीट में कार्य – वर्कशीट में डाटा ( सामान्य नंबर ई डेट टाइम टेक्स्ट अकाउंटिंग इत्यादि) प्रविष्ट करना वर्कशीट का नाम बदलना प्रतिलिपि बनाना प्रविष्ट करना हटाना तथा सुरक्षित करना । 
  • पंक्ति और स्तंभ के साथ कार्य – डालना हटाना पेस्ट करना आकार बदलने और छुपाना ) सेल और सेल फॉर्मेटिंग रेंज की अवधारणा । 
  • चार्ट- विभिन्न प्रकार के चार्ट्स बनाना और उनके संपादन करना ट्रेड लाइन डालना पीछे आगे को पूर्व अनुमान लगाना । 
  • फॉर्मूला के साथ कार्य – फॉर्मूला बार फंक्शन के प्रकार निम्न फंक्शन के सिंटेक्स और उपयोग – SUM, TOTAL, COUNT, AVERAGE, MAX, MIN, ROUND, एक IF
इकाई – 4
इंटरनेट एवं वेब सेवाएं
  • इंटरनेट – वर्ल्ड वाइड वेब डायल अप कनेक्टिविटी लिस्ट लाइन व सेट ब्रांड वेद वही फाइल यूआरएल डोमेन नेम वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर फायरफॉक्स गूगल क्रोम ओपेरा यूसी ब्राउजर इत्यादि,  
  • वेबसाइट – स्थैतिक एवं गति की पोर्टल और वेबसाइट में अंतर । 
  • ईमेल – खाता खोलना मेल को भेजना एवं प्राप्त करना कॉन्टेक्ट्स एवं फील्ड्स को मैनेज करना।  
  • नेटवर्किंग के मूल तत्व – नेटवर्क के प्रकार (LAN, WAN, MAN) नेटवर्क टोपोलॉजी ( स्टार रिंग बस हाइब्रिड) . 
  • क्लाउड कंप्यूटिंग वे ऑफिस वेब एप और मोबाइल कंप्यूटिंग हुआ मोबाइल ऐप का प्राथमिक ज्ञान
इकाई – 5
साइबर शिष्टाचार सुरक्षा और गोपनीयता 
ईमेल इंटरनेट एवं सोशल नेटवर्किंग शिष्टाचार वायरस और एंटीवायरस के प्रकार कंप्यूटर सुरक्षा के मुद्दे और फायरवॉल हुआ एंटीवायरस के माध्यम से सुरक्षा।  साइबर नीतियां बौद्धिक संपदा अधिकार आईपीआर कॉपीराइट का उल्लंघन और निवारण । सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन लेनदेन का निष्पादन करना । 

Basic of Computer and Information Technology 3rd Year Question Paper

इकाई -1
  1. पावर पॉइंट (PowerPoint) क्या है ? इसके कुछ महत्वपूर्ण अवयव को समझाइए।
  2. पावर पॉइंट ( PowerPoint)  में Slide का क्या उपयोग है ?
  3. एक पृष्ठ में छ: Slides को कैसे छापेंगे ?
  4. एम. एस. पावरप्वाइंट में आप नया प्रोटेक्शन (MS-Power Point Pre-sentation) कैसे बनायेगे ? टेंपलेट्स (Template) का उपयोग लिखिये।
  5. मास्टर स्लाइड से आप क्या समझते हैं और इसके क्या लाभ है ? तथा slide master किसी सहायता से Presentation कैसे बनाया जाता है ?
  6. निम्न का वर्णन कीजिए – 1. नया फाइल बनाने की विधि (Procedure to create a new file) or Presentation, (2)  आउटलाइंस (Outlines), (3) स्लाइड कलर स्कीम्स ( slide colour schemes), (4) टेक्स्ट एलाइनमेंट (text alignment), (5) बुलेट्स (Bullets).
  7. MS PowerPoint के विभिन्न versions को लिखिए ।
  8. प्रस्तुतीकरण के संदर्भ में slide handouts notes  तथा outline का वर्णन कीजिए।
  9. निम्न का वर्णन कीजिए – (1) menu of PowerPoint, (2) handouts.
  10. पावर पॉइंट के संदर्भ में निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए – (1) bullets and numbering, (2) Footer, (3) paragraph formatting.
  11. पावर पॉइंट पैकेज के कार्यों को उदाहरण सहित समझाइए ।
  12. एस पावर पॉइंट के क्या उपयोग है ? किसी भी संस्था की सूचनाओं को एमएस पावरप्वाइंट द्वारा कैसे प्रस्तुत करेंगे ?
  13. पावर पॉइंट में स्लाइड मास्टर तथा विभिन्न कलर स्कीम्स में टेंप्लेट का प्रयोग करते हुए एक आकर्षक प्रेजेंटेशन बनाने की विभिन्न चरण लिखिए ।
  14. पावर पॉइंट की विशेषताओं को विस्तार पूर्वक समझाइए ।
  15. पावर पॉइंट की सुविधाओं को समझाइए ।
  16. माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट में फाइणड और रिप्लेस टेक्स्ट को विस्तार में समझाइए ।
  17. स्लाइड को लेआउट करना (layout of slide) से आप क्या समझते हैं ? तथा कुछ प्रकार की विवेचना कीजिए । 
  18. पावर पॉइंट में किस प्रकार slides को इंसर्ट एवं डिलीट किया जाता है ? 
  19. पावर पॉइंट में स्लीपिंग चेकिंग को समझाइए । 
  20. पावर पॉइंट के कंपोनेंट आउटलाइन व्यू की उपयोगिता समझाइए ।
  21. पावर पॉइंट के विभिन्न फीचर्स को विस्तार पूर्वक समझाइए । 
  22. पावर पॉइंट में कौन-कौन से drawing tool होते हैं ? समझाइए ।
  23. निम्नलिखित को समझाइए – find and replace text
  24. एक प्रस्तुति को विभिन्न दृश्यों में दिखाने के तरीकों का वर्णन कीजिए ।
  25. निम्नलिखित को समझाइए – (1) Pack and Go Wizard (2) Template Facility.
  26.  स्लाइड मास्टर क्या है ? ऑटो कंटेंट विजार्ड तथा समरी स्लाइड को समझाइए ।
  27. MS PowerPoint  मैं एक नई स्लाइड इंसर्ट करने के लिए विभिन्न चरण लिखिए
  28. दो Slide के बीच data किस प्रकार paste किया जाता है ?
  29. निम्न को समझाएं – (1) Various Versions of PowerPoint (2) Formatting Text in PPT.
इकाई – 2 
  1. पावर पॉइंट (power point)  में presentation में sound effect को कैसे Apply करते हैं? 
  2. निम्न को वर्णन कीजिए – (1) एनीमेशन इफैक्ट्स (Animation effects), (2) ऑटोमेटिक ट्रांजिशन (Automatic Transition) 
  3. Power point में custom animation को समझाइए ?
  4.  आप किस प्रकार पावर पॉइंट में क्लिप आर्ट या चित्र जोड़ेंगे ?
  5.  स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
  6.  स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स में टेक्स्ट किस प्रकार जोड़ते हैं ?
  7.  स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स में स्मार्ट आर्ट स्टाइल को किस प्रकार लागू किया जाता है ?
  8.   पावर पॉइंट में हाइपरलिंक (Hyperlink) और एक्शन बटन ( Action button) को संक्षिप्त में समझाइए।
  9.  पॉवर प्वाइंट में स्व- संचालित प्रस्तुति ( self- running presentation) किस प्रकार तैयार की जाती है ?
  10.  संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये – (1) Slide sorter, (2) Printing Handouts, (3) Zooming or zoom in zoom out.
  11.  पॉवर पॉइंट में object को इंसर्ट करने के लिए क्या करेंगे?
  12.  पॉवर पॉइंट Chart का क्या Role है? Explain कीजिये।
  13.  स्लाइड प्रेसेंटेशन में हम समय कैसे निर्धारित करते हैं?
  14.  MS Power Point में Slide show के विभिन्न तरीके लिखिये।
  15.  क्लिप आर्ट पिक्चर और चार्ट को समझाइये ?
  16.  निम्नलिखित को समझाइये । – (1) ट्रांजिशन इफेक्ट ( Transition Effect) , (2) Deleting and Copy a Slide.
  17.  इस लाइट को प्रिंट करने की विधि समझाइए तथा स्लाइड प्रिंट प्रीव्यू को समझाइए । 
  18.  पावर पॉइंट में स्लाइड की अपीरियंस को किस प्रकार कस्टमाइज किया जा सकता है।
  19.  Power point में slide पर text Editting करने की प्रक्रिया लिखिए । 
  20.  पावर पॉइंट में ऑडियो/ वीडियो को काटने/ छांटने की विधि लिखिए।
इकाई -3 
  1. MS-Exel क्या है? MS- Exel से संबंधित पदों को समझाइए। इसके गुण बताइये। 
  2. वर्कबुक और वर्कसीट क्या है? नई फाइल बनाना और फाइल खोलने के पदों को समझाइए। 
  3. एम. एस. एक्सेल में (cut), कॉपी (copy) , और पेस्ट (paste) ऑपशन को समझाइए। 
  4. क्विक (Quick) चार्ट शीट बनाने के विभिन्न पदों का वर्णन कीजिये। 
  5. चार्ट डेटा को जोड़ने व हटाने के विभिन्न चरणों को बताइये। 
  6. सेल (cell) , सेल की रेंज ( Range of cell) और वर्क शीट (Work Sheet) में क्या अंतर है? 
  7. ऑटोसम, फॉर्मूला, कॉपी तथा रिलेटिव ऐड्रेसिंग को समझाइए। 
  8. दो वर्कशीट में किस तरह डाटा ट्रांसफर करते हैं? समझाइए। 
  9. एमएस एक्सेल में वर्कशीट क्या होती है ? इसके उपयोग क्या है। 
  10. एमएस एक्सेल में उपस्थित टूलबार को समझाइए। 
  11. एमएस एक्सेल में हेडर एवं फुटर की सुविधा को समझाइए। 
  12. चार्टों को छापने के पद समझाइए। 
  13. निम्न प्रक्रियाओं की विधि समझाइए। (1) Inserting a work sheet , (2) selecting a work sheet, (3) Moving a sheet, (4) copying a sheet, (5) Renaming a work sheet, (Adding a work sheet, (7) Deleting a work sheet. 
  14. एमएस एक्सेल की प्रमुख विशेषताएं तथा सीमाएं लिखिए। 
  15. एमएस एक्सेल में प्रयुक्त विभिन्न कीबोर्ड शॉर्टकट को लिखिए एवं उनके कार्य भी बताइए। 
  16. ऑटो फॉर्मेट को समझाइए। 
  17. वर्कशीट प्रिंट करने के संदर्भ में समझाइए। (1) वर्कशीट प्रीव्यू, (2) पेजों की सेटिंग। 
  18. MS- Exel मैं डाटा की फॉर्मेटिंग में निम्न पदों को समझाइए-(1) डेसिमल प्वाइंट, (2) कॉमा, (3) कर्रेंसी, (4) कोलम विड्स, (5) रो- हाईट
  19. MS- में ट्रू ओर कलम इंसर्ट करना और रो और कलम डिलीट करना समझाइए। 
  20. फंक्शन विज़ार्ड्स ( Fuction Wizards) क्या है ? MS – Exel में प्रयोग होने वाले फंक्शन (Function) का वर्णन कीजिये। 
  21. MS- Exel में विभिन्न प्रकार के chart को समझाइये। 
  22. निम्न को समझाइये – (1) Function, (2) Graphs. 
  23. मैक्रो से आप क्या समझते हैं ? मैक्रो कैसे बनाते हैं तथा इसे कैसे प्रयोग करते हैं ? 
  24. निम्न का वर्णन कीजिए -(1) Auto sum, (2) Absolute and Relative addressing, (3) Creating, Selecting and Editing Range. 
  25. एम. एस.एक्सेल में निम्न को समझाइये – (1) Day, Date and Time fuction, (2) Currency sign, (3) Auto format, (4) Charts. 
  26.  एम. एस.एक्सेल में निम्न को समझाइये –  (1) Cell, (2) Rows and Colums, (3) Merging of Cells, (4) Format Painter. 
  27. वर्कशीट के अंदर स्पेलिंग चेक कैसे कर सकते हैं? 
  28. एक्सेल में विभिन्न फार्मूला को विस्तार से समझाइए। 
  29. Cell फॉर्मेट ऑप्शन को विस्तार पूर्वक समझाइए। 
  30. निम्न Terms को समझाइए और उनके कार्य दीजिए -(1) टाइटल बार, (2) मेन्यू बार, (3) स्टैंडर्ड टूलबार, (4) फॉर्मूला बार। 
  31. MS- Exel में किन्हीं चार कलम के डाटा को जोड़कर पांचवी कॉलम में स्टोर करने के लिए विभिन्न चरण लिखिए। 
  32. एमएस एक्सेल में फार्मूला को कैसे कॉपी किया जाता है? समझाइए। 
  33. एक workbook में एक worksheet से दूसरी worksheet में जाने के लिए commands लिखिये। विधि समझाइए। 
  34. Cell referencing क्या है? 
  35. Alphanumeric data ” क्या है? और इसे कहां उपयोग किया जाता है? 
  36. संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए – (1) wrapping Text, (2) एक वर्कशीट को बनाने की विधि।
  37. एम एस एक्सेल (MS- Excel) में Sparedsheet क्या है ? इसकी विशेषताओं को समझाइये। 
  38. वर्कशीट एवं वर्कबुक में अंतर स्पष्ट कीजिये। 
  39. MS- Excel के Data Toolbars तथा Menus को समझाइये। 
  40. सिंगल तथा मुल्टीपल वुर्कबुक के कॉपी करने की विधि समझाइये। 
  41. एमएस एक्सेल में प्रयुक्त डाटा टाइप का वर्णन कीजिए। 
  42. एमएस एक्सेल में फिल्टर कमान व सॉर्टिंग की विधि को समझाइए। 
  43. एक्सेल की निम्न सेल एडिटिंग कमांड्स को समझाइये। 

  

Leave a Comment