पावर पॉइंट (Power Point) क्या है इसके कुछ महत्वपूर्ण अवयव को समझाइए

 

पावरप्वाइंट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूईट (Suite) का एक कंपोनेंट है, जिसका उपयोग ट्रांसपेरेंसी (Transparency), 35 एम.एम. स्लाइड्स (35 mm Slides) फोटो प्रिंट (photo print) या स्क्रीन (screen) पर प्रस्तुति निर्माण करने के लिए होता है । इस प्रोग्राम की सहायता से आप अपने विचारों को रंगीन एवं ध्वनि युक्त बनाकर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं । इसका प्रयोग विशेषता सेमिनार कॉन्फ्रेंस एवं शिक्षक कार्यक्रमों में अधिकारियों, शिक्षकों एवं प्रबंधकों के द्वारा किया जाता है । इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों में भी होता है । यह मल्टीमीडिया के क्षेत्र का एक शक्तिशाली यंत्र है । प्रस्तुतीकरण के लिए स्लाइड्स (Sildes), हैण्डआउट्स (Handouts), स्पीकर नोट्स (speaker notes)  तैयार किए जाते हैं । 

प्रस्तुतीकरण का प्रमुख अवयव (Cheap Element of Presentation) – 

स्लाइड्स (slides) – स्लाइड्स प्रस्तुतीकरण में उपयोग किए जाने वाले पृष्ठ (Page) हैं। स्लाइड्स में शीर्षक (Titles), टेक्स्ट (Text), ग्राफ्स ( Graphs), आकृतियां (drawing project), क्लिपआर्ट (clipart) ho सकता है। इसे कागज एवं पारदर्शिताओं (Transparencies) पर छाप भी सकते हैं ।


Leave a Comment