MS PowerPoint में printing के विभिन्न तरीकों को लिखिए ।
स्लाइड छापना (printing slides) स्लाइड को छापने के लिए इन पदों का अनुसरण करें –
- File मेन्यू से Print को क्लिक करें या स्टैंडर्ड टूलबार से प्रिंट आइकन को क्लिक करें ।
- Print out से Sildes को चुनें।
- वर्तमान स्लाइड को छापने के लिए प्रिंट रेंज से करंट स्लाइड के रेडियो बटन को क्लिक करें । किसी विशेष स्लाइड को छापने के लिए slides के टेक्स्ट बॉक्स में स्लाइड का क्रमांक लिखें तथा पूरे प्रस्तुति को छापने के लिए All का चयन करें।
- स्लाइड की एक से अधिक प्रक्रिया छापने के लिए number of copies के स्क्रॉल बॉक्स से इच्छा अनुसार संख्या चुन ले ।
- OK को क्लिक करें ।